ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / 67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार

67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 19, 2024, 2:57 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार

Woman Dating Scam: प्यार में लुट गई 67 साल की महिला

India News (इंडिया न्यूज), Woman Dating Scam:अगर आपको लगता है कि प्यार में गलतियां सिर्फ छोटी उम्र में ही होती हैं, तो आप गलत हैं। आजकल लोग इतने अकेले हैं कि धोखेबाज उनका फायदा कभी भी और कहीं भी उठा लेते हैं। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि कोई इतनी आसानी से कैसे बेवकूफ बन सकता है। आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे हैं।

जब हम प्यार में होते हैं, तो हमारे पास ज्यादा सोचने-समझने की क्षमता नहीं होती। हालांकि बड़ी उम्र में ऐसी गलतियों की गुंजाइश कम हो जाती है, लेकिन अगर किस्मत ही खराब हो, तो कोई क्या कर सकता है। ऐसा ही कुछ 67 साल की एक महिला के साथ हुआ। महिला मलेशिया की रहने वाली है और उसने कथित तौर पर एक ऑनलाइन प्रेमी के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी।

‘प्यार’ ने दिमाग को अंधा कर दिया

मलेशिया के बुकिट अमन कमर्शियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, कमिश्नर दातुक रामली मोहम्मद यूसुफ ने 17 दिसंबर को इस मामले को दुनिया के सामने रखा। महिला अक्टूबर 2017 से फेसबुक पर खुद को अमेरिकी बिजनेसमैन बताने वाले एक शख्स के संपर्क में थी। उसने जल्द ही महिला का भरोसा जीत लिया और 67 वर्षीय महिला के साथ ऑनलाइन रिलेशनशिप शुरू कर दी। उसने महिला को मलेशिया शिफ्ट होने की बात कही और महिला ने करीब 90 हजार रुपए की मदद मांगी। धीरे-धीरे वह नए-नए बहाने बनाकर पैसे मांगता रहा और महिला ने कुल 306 बार में 50 अलग-अलग अकाउंट में करीब 4.4 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए।

RCB ने लॉन्च किया ‘मेड ऑफ बोल्ड’ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम , जानें क्या है इसका उद्देश्य

प्यार के चक्कर में लुटी महिला

इसमें से काफी पैसा उसने दोस्तों और परिवार से उधार लेकर उस शख्स को दिया था। हैरानी की बात यह थी कि महिला इतने पैसे उस शख्स को देने के लिए तैयार हो गई, जिससे वह कभी मिली ही नहीं थी और वीडियो कॉल पर भी बात नहीं की थी। आखिरकार 7 साल बाद जब उसने अपनी दोस्त से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि वह एक ठगी का शिकार हो गई है। इस घटना के जरिए मलेशियाई पुलिस ने लोगों को ऐसे रिश्तों में सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि संबंध बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

Kho-Kho World Cup 2025:भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला, सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर

Tags:

online love scamwoman dating scam

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT