इंडिया न्यूज, देवास:
(90 Year) देवास जिले के बिलावली की रहने वाली 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने अपने जज्बे से उम्र को हरा दिया। आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते है। कोई शौक के चलते वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है। लेकिन 90 बरस की उम्र में यदि कोई बुजुर्ग दादी हाइवे पर कार चलाए तो आप इसे उम्र के इस पड़ाव पर जज्बे की दाद देकर जिंदगी जीने के लिए ऐसे ही जज्बे को आत्मसात करना चाहेंगे। देवास शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली में 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है। रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती है।
आपको बता दे कि रेशम बाई ने ट्रैक्टर भी चला रखा है। रेशम भाई 90 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है। सुबह उठकर घर का काम करने के बाद पूजा-पाठ करने के बाद मंदिर जाती है और खेत भी जाती है।
रेशम बाई के 3 बेटे और दो बेटियां है। सभी विवाहित है और रेशम बाई दादी और नानी का दायित्व भी निभा रही है। उनके बड़े बेटे नारायण सिंह की उम्र ही 68 साल की है। वही पोते और पोतियों की उम्र भी 20 से 40 साल के बीच है।
जो उम्र दादी की है उस उम्र में अकसर लोग अपने घरों में रहकर अपने पोते-पोतियों और परिवार के साथ समय व्यतीत करते हैं लेकिन दादी अपने उम्र के इन दिनों को कार चलाने में बिता रही हैं। दादी कार को एक पक्के ड्राइवर की तरह हाइवे पर दौड़ा रही हैं। दादी की कार चलते हाइवे पर फर्राटे भरती नजर रहीं हैं। दादी की कार ड्राइविंग को खूब सराह रहे हैं और उनके इस में जज्बे को देखते हुए सलाम भी कर रहे।
सीएम शिवराज ने भी की दादी की तारीफ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब दादी की इस वायरल वीडियो को देखा तो उसने भी तारीफ किए बिना रहा नहीं गया। सीएम ने दादी का वीडिया शेयर करते हुए लिखते हैं कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी इच्छाओं को पूरा करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए। सीएम शिवराज का यह शेयर किए गया वीडियो भी वायरल हो रहा है।
रेशम बाई ने अपने बेटों और पोतों को कार चलाता देख यह मंशा जाहिर की कि मुझे भी अब कार चलाना सीखना है। बस फिर क्या था छोटे बेटे सुरेश ने उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी मां की यह ख़्वाहिश पूरी की और उन्हें मारुती 800 कार चलाना सिखाया…और अब लायसेंस के लिए भी अप्लाय कर दिया है। इतना ही नहीं वह नाती पोतों को देखकर एंड्राइड ेङ्मु्र’ी भी चलाना सीख गई। उन्होंने सिर्फ 3 महीने के अंदर कार चलाना सीखी है वो भी उनके बेटे ने सिखाई है। किसी प्रशिक्षित चालक से चलाना नहीं सीखी है। दादी जी का कार चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने भी दादी के जज्बे की दाद देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि उम्र चाहे कितनी भी हो,जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए।
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…