संबंधित खबरें
समुद्र तट पर दिखी वो रहस्यमयी मछली, जो अपने साथ लेकर आती है 'काल', देखते ही शुरू हो जाती हैं भविष्यवाणियां
बिक गया 'धरती का स्वर्ग', कीमत जान पैरों के नीचे से खिसक जाएगी जमीन, जानिए कौन है वो खरीदार?
33000 KM प्रति घंटे की रफ्तार का तूफान… उड़ गई वैज्ञानिकों की नींद, तबाह हो जाएगी पृथ्वी?
तीसरी मंजिल से गिर रहे बच्चे के लिए 'फरिश्ता' बना भावेश म्हात्रे, यमराज के रास्ते में आकर बचाई जान, वीडियो देख शक्तिमान-स्पाइडरमैन को भूल जाएंगे आप
5 घंटे तक फ्लाइट में कैद रहे यात्री, बार-बार दरवाजा पीटने के बावजूद भी कॉकपिट से बाहर नहीं आए पायलट, वीडियो देख आपकी भी अटक जाएंगी सांसें
'तू बच्चे संभाल', Armaan Malik ने पहली पत्नी को किया बेइज्जत? दोनों बीवियों के झगड़े में दिख गई असलियत, सामने आई अंदर की बात
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: अब महिलाएं भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हो गई हैं। जिम में उनकी मौजूदगी पुरुषों के बराबर ही देखने को मिलती है। महिलाएं वर्कआउट में खूब पसीना बहाती नजर आती हैं। वैसे तो ज्यादातर महिलाएं अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए जिम आती हैं। लेकिन जो इस काम में दिलचस्पी लेती हैं, तो वो पहलवान बनने की ओर आगे बढ़ती हैं। अब सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें महिला पहलवान कई क्विंटल वजन उठाती नजर आती हैं। यहां हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं, उसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।
दरअसल हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इंस्टाग्राम अकाउंट bviral द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला पहलवान नारंगी रंग का जिम आउटफिट पहने नजर आ रही है। उसके साथ दो हैवीवेट पुरुष पहलवान भी नजर आ रहे हैं। यह महिला घुटनों के बल बैठती है, फिर उसके दाएं कंधे पर एक पहलवान बैठता है, जिसका वजन 85 किलो बताया जा रहा है, इसके बाद दूसरा पुरुष पहलवान जिसका वजन 86 किलो बताया जा रहा है, उसके बाएं कंधे पर बैठता है।
View this post on Instagram
जब दोनों पहलवान इस महिला के कंधों पर बैठते हैं, तो महिला पहलवान दंड बैठक करने लगती है। वह बिना किसी परेशानी के स्क्वाट करती हैं। महिला की इस ताकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह वीडियो किसी विदेशी देश का है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, ये वीडियो कहां की है, इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। महिला ने जिस तरह से इन पहलवानों को अपने कंधों पर बैठाया है, वह बिल्कुल बजरंगबली जैसी लग रही हैं। वीडियो देखने के बाद कई भारतीयों ने जय हनुमान और जय बजरंगबली जैसे कमेंट किए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.