संबंधित खबरें
35000 फीट की ऊंचाई से कैसा दिखता है भारत-पाकिस्तान बॉर्डर? युवक ने फ्लाइट से कैद की ऐसी तस्वीर, देखकर भारतीय होने पर होगा गर्व, PM Modi की दिखेगी छाप!
मुझे कुछ करना है…’, महिला की इस अदा पर आ जाएगा सभी जवां दिलों का दिल, मासूमियत ऐसी की जान न्यौछावर कर देंगे आप
अमेरिका की लड़की ने मजे-मजे में करवाया डीएनए टेस्ट, खुला ऐसा राज जिससे पूरा परिवार हो गया तबाह, फिर जो हुआ…घर पहुंच गई पुलिस
'लाल किला हमारा हैं, या तो कब्जा या मुआवजा?'…मुग़ल परिवार की इस आखिरी बहू ने मांगा हक, HC ने सुनाया फैसला?
सरकारी नौकरी वाले लड़के की हुई पकड़ौआ शादी, रोता रहा लेकिन किसी ने नहीं की मदद, सोशल मीडिया पर लोगों ने काट दी मौज!
Viral Video : बाइक में लिखा था 'हिंदू'…महिला को आया गुस्सा उसके बाद जो हुआ, वीडियो देख आ जाएगा गुस्सा
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: जो लोग शाकाहारी है, उनके लिए सोया चाप किसी वरदान से कम नहीं है। शाकाहारी के लिए ये नॉन वेज का दर्जा रखता है। लेकिन क्या आपको पता है इसको कैसे बनाया जाता है। अगर आपको इसके बारे में पता चल जाए तो आप इसे तत्काल प्रभाव से खाना छोड़ देंगे। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पंजाबी युवक सोया चाप बनाने वाली फैक्ट्री का वीडियो दिखाता है और इसको बनाने के तरीके पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
इस वीडियो में एक पंजाबी यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि, मैं प्योर वेजिटेरियन हूं और मैं अंडा, मीट बिल्कुल नहीं खाता हूं, लेकिन मैं इस बेकार तरीके से बनाया सोया चाप बड़े चाव से खाता हूं। उन लोगों को मैं लानत भेजता हूँ जो इस वीडियो को देखने के बाद सोया चाप खाएगा। उन लोगों को इससे अधिक लानत जो इसे बनाता है। इसके बाद युवक स्वास्थ्य मंत्री की कड़ी आलोचना करता है। इसके बाद कहता है कि, मुझे बनाओ हेल्थ मिनिस्टर फिर देखो मैं कैसे इन लोगों पर कार्रवाई करता हूं। इस सोया चाप को खाने के बाद बीमारी नहीं होगा तो और क्या होगा?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फिटनेस ट्रेनर अमृत पाल सिंह द्वारा शेयर किया गया है। इसकी आईडी ‘official-amrit-fitness’ नाम से है।अगर हम इनके फ़ॉलोअर्स की बात करें तो इनके फॉलोअर्स 625000 हैं। अब तक इस वीडियो को 2 लाख 25 हजार लोग देख चुके हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो पर खबर लिखे जाने पर 510 लोगों द्वारा कमेंट्स किया जा चुका है। अमृत पाल सिंह के इस मुहिम को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मोस्ट डिजर्विंग हेल्थ मिनिस्टर फूल सपोर्ट वड्डे वीर जी’, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मैं सोया चाप वभि नहीं खाता हूं। इसके अलावा कई यूजर्स ने उनके हेल्थ मिनिस्टर बनने की बात पर सपोर्ट किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.