संबंधित खबरें
'तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर…'पति ने खोला रिश्वतखोर पत्नी की पोल, वायरल हो रहा है वीडियो
AI का ऐसा उपयोग जिसने शख्स को कर दिया हक्का-बक्का, सोते समय किया 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन, सुबह जब खुली आंख तो रह गया भौचक्का
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स के साथ ये गंदी हरकत करता है कुख्यात चोर, CCTV वीडियो से खुली करतूत, देखकर फटी रह जाएगी आखें
'शादी मैं किया हूं इनसे, डेली आप आते हो…' पुलिस वाले ने घर में मारा छापा, पत्नी को इस हालत में देख फटी रह गई आंखे, वीडियो हो रहा वायरल
चलती हुई ट्रेन में जमकर चले लात-घूंसे, टीटीई और कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी का Video आया सामने, मार-मार कर यात्री को किया अधमरा
भारत का रहस्यमयी गांव, जहां कोई नहीं लेता किसी का नाम, एक दूसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: आपने अब तक खाने में थूकने के कई मामले आपकी नजरों से गुजरे होंगे। एक और मामला सामने आया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में एक ढाबे में थूक कर रोटी बनाने का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रोटी बना रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति रोटी बनाते समय बार-बार गर्दन झुकाकर रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने जब वीडियो का संज्ञान लिया और जानकारी जुटाई तो वीडियो थाना खोड़ा क्षेत्र के सोम बाजार रोड आदर्श नगर खोड़ा स्थित दिल्ली चिकन प्वाइंट का निकला। इसके बाद पुलिस ने यहां काम करने वाले इरफान को गिरफ्तार कर लिया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आरोपी इरफान धामपुर बिजनौर का निवासी है और बताया जा रहा है कि, वह काफी समय से यहां काम कर रहा है।
🚨 SHAMEFUL! Thook-Jihad in Ghaziabad 😡
Irfan Ali, working at Delhi 6 Chicken point hotel seen spitting on ‘Rotis’ several times.
Taking cognizance of the video, Khoda Police has ARRESTED ‘Thook-Jihadi’ Irfan Ali 👏 pic.twitter.com/c3List8TDm
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 10, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों ने इस हरकत को गलत बताया है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसी दुकानों का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, काफी समय से रोटी पर थूकने की बात कह रहे थे। गुरुवार (9 जनवरी, 2025) को एक शख्स ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि, इंडिया न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये क्या…आखिर क्यों BSP ने चुनाव न लड़ने का लिया फैसला? अब इन पार्टियों में होगी सीधी टक्कर
इस पूरे मामले पर इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया है। जब विस्तृत जानकारी ली गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना खोड़ा के अंतर्गत सोम बाजार स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का है। जिसमें मूल रूप से बिजनौर निवासी इरफान पुत्र अनवर ढाबे पर रोटी बनाने का काम करता है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, रोटी बनाते समय वह उसमें थूक रहा है। एसीपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा, लिव-इन पार्टनर की हत्या, 10 महीने तक फ्रिज में रखा शव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.