संबंधित खबरें
एक भैंस पर दो गांवों का दावा, बढ़ते तनाव के बीच लगाई गई पुलिस फोर्स, DNA Test से पता लगाई जाएगी सच्चाई
पाताल से निकल पड़ा 22 टन खजाना, धरती पर इस जगह मिले अमीर बना देने वाले 250 रहस्य, चश्मदीद ने सुनाई आखोंदेखी
पहले किया नंगा फिर मुंह पर किया पेशाब और चटवाया थूक…बर्थडे पार्टी में बुलाकर दलित संग किया ऐसा कि नाबालिग ने की खुदकुशी!
आगरा में हुआ ऐसा ट्रक हादसा की दूर तक गूंज उठी उसकी धमक, बाइक सवारों को टक्कर मार रोकने की बजाएं कई दूर तक दिया घसीट, देखें वायरल वीडियो
छत तोड़कर जैसे ही दुकान में घुसा चोर, ‘खजाना’ देख ऐसी उठी उचंग कि ख़ुशी से नाचने लगा और फिर…?
बाप रे! ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, फिर मीलों घसीटा, भयानक वीडियो देख कांप उठेकी आत्मा
India News (इंडिया न्यूज), Viral News: एलेक्स नाम की महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जिसकी वजह से वो परेशानी में आ गई। दरअसल उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जो काफी गोरा था। लेकिन वो काफी काली थी। जिसके बाद लोगों ने इस फोटो पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। जिसके बाद उसे डीएनए टेस्ट करवाना पड़ा, ताकि वह ये साबित सके कि बच्चा उसका है। इस किस्से के सामने आने के बाद हम यह कह सकते हैं कि साइंस चाहे कितनी भी तरक्की कर ले, लेकिन आज भी कुछ चीजें हैं जो केवल और केवल प्रकृति के बस में है। उदाहरण के तौर पर आपका बच्चा जन्म के बाद कैसा दिखेगा। ऐसा कई बाद देखने को मिलता है कि कई बार गोर माता-पिता के बच्चे का रंग काला हो जाता है तो कई बार काले माता-पिता का बच्चा गोरे रंग के साथ जन्म ले लेता है।
द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार एलेक्स और रॉब नाम के एक जोड़े ने जब अपनी चौथी बेटी को जन्म दिया, तो उनके जीवन में एक अजीबोगरीब समस्या आ गई। दरअसल एलेक्स का रंग सांवला है और उसका पति रॉब गोरा है। उनके तीन बच्चे सांवले ही रहे, लेकिन चौथी बेटी का रंग दूध जैसा गोरा निकला। एलेक्स ने ट्रूली नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बताया कि लोग उनकी बेटी के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठाने लगे और सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि वह उसकी नानी है और उसने किसका बच्चा गोद लिया है।
(📱: 4thfreshestmccurry on TikTok) What’s the Katt Williams joke tho⁉️ 👀🍿 #evegene #TheSavageRoom #Savage pic.twitter.com/cjFB4O1ZLh
— The_SavageRoom (@The_SavageRoom) February 5, 2023
इस बारे में जानकारी देते हुए रॉब कहते हैं कि, उन्होंने डीएनए टेस्ट इसलिए करवाया क्योंकि उनकी बेटी आईवीएफ के जरिए पैदा हुई थी। डीएनए टेस्ट के नतीजे से सच्चाई सामने आई कि बेटी उन दोनों ही की है। हालांकि, उनका समर्थन करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लड़की अपने पिता की तरह गोरी दिखती है, इसमें दिक्कत क्या है? एक यूजर ने लिखा कि कई लोगों के माता-पिता की त्वचा का रंग अलग होता है और उनके बच्चे अलग दिखते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.