इंडिया न्यूज़: (Aamir Khan) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च को यानी की आज 58 साल के हो गए हैं वहीं आमिर खान के लिए बीते कुछ साल फ्लॉप फिल्मों का सितम लेके आए थे और अब आमिर ने फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली है। हाल फिलहाल ही उनकी बेटी की शादी में उन्हें देखा गया था और अभी वह मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको आमिर के बारे में कुछ ऐसी रोचक बातें बताएंगे जो शायद आपको भी ना पता हो।

कॉलेज में क्लास से ज्यादा बाहर दिखते थे आमिर

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने अपने कॉलेज के बारे में कई बातें बताई थी आमिर ने बताया था कि वह कॉलेज अक्सर लेट जाया करते थे और तब तक क्लास शुरु हो जाती तो वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल जाते थे। आमिर ने ये भी बताया कि वह अपने कॉलेज में क्लास से ज्यादा इधर-उधर की चीजों में ध्यान देते थे।

एक्टर से पहले थे असिस्टेंट डायरेक्टर

आज के समय में आमिर जैसा एक्टर पूरे बॉलीवुड में चिराग लेकर ढूंढने से भी ना मिल लेकिन इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्मों में की थी। आमिर ने अपने करियर के शुरुआती 3 साल में इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर चाचा के साथ काम किया। वही आमिर जब फिल्मों में बतौर ऐक्टर आए तो वे बेहद डरे हुए थे। वह अक्सर अपने दोस्तों से फिल्म देखने के लिए कहा करते थे। यहां तक कि अपनी फिल्म कयामत से कयामत तक की रिलीज के बाद आमिर सड़कों पर पोस्टर और बैनर लेकर घूमा करते थे ताकि लोगों को इस फिल्म के बारे में पता चले।

ये भी पढ़े: अजय और सलमान की दिवाली पर टक्कर, एक तरफ सिंघम तो दूसरी तरफ प्रेम की शादी