संबंधित खबरें
विवेक का अंतिम दीदार कर चीख-चीखकर रोने लगी सृजना, उनकी चीत्कार सुन आंखें हो जाएंगी नम, वीडियो देख कलेजा हो जाएगा छलनी
2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
India News (इंडिया न्यूज़), Rubina Dilaik, दिल्ली: बिग बॉस विजेता रुबीना दिलैक टीवी की सबसे पसंदिदा एक्ट्रेसर्स में से एक है। वहीं हाल में ही रुबीना ने फ्लोरल ड्रेस में अपनी एक प्यारी सी रील शेयर की थी। जिसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने हवा पकड़ ली। वहीं इससे पहले रुबीना और अभिनव शुक्ला को एक क्लिनिक में भी एक साथ देखा गया था। जिसके बाद से लोग रुबीना की प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहें है। लेकिन इन अफवाहों के बाद रुबीना ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में अफवाहों को खणिंत किया था। वहीं अभ उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला का रिएक्शन भी सामने आया है।
वहीं मीडिया से अफवाहों के बारें में बात करते हुए अभिनव ने कहा, “ये सिर्फ रूमर्स हैं. मैं उस समय ट्रैवल कर रहा था, इसलिए मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा, मैं रियली में नहीं जानता कि क्या हुआ और लोग इस बारे में बात क्यों करने लगे” “उसने एक तस्वीर पोस्ट की और लोगों ने उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया और मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है, लोगों को अटकलें लगाने दें”
वहीं मीडिया से हुई बात चीत में रुबीना ने बताया की वह सोशल मीडिया ट्रोल्स से कैसे निपटती है। रुबीना ने बताया की सोशल मीडिया के कई फायदें और नुकसान हैं और वह उनमें से कुछ को छोड़ देती हैं जबकि कुछ चीजों को अपने साथ ले लेती हैं, उन्होंने एक्सेप्ट किया था कि कभी-कभी उन पर इसका असर पड़ता है लेकिन बाद में वह आगे बढ़ जाती हैं, उन्होंने ये भी शेयर किया था कि उन्होंने उन चीजों को नजरअंदाज करना सीख लिया है जो उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हैं।
बता दें की रुबीना जल्द ही पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली है और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कि थी।
ये भी पढ़े: ट्रोलर्स के कमेंट पर निया ने दिया रिएक्शन, कहा “पहले मेकअप भी नहीं जानती थी”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.