संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Narayan, दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने गायक और होस्ट आदित्य नारायण अपने गानों के साथ मस्ती से फैंस का दिल हमेशा से जीतते आए है। वहीं हाल में ही सिंगर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद उनके फैंस भी हैरान परेशान हो गए है और अब लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे है की इस तरह के बरताव का क्या मतलब है।
मामले की जानकारी दै तो गायक आदित्य नारायण छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपने संगीत इवेंट के दौरान अपने एक फैन पर आपा खो बैठे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें आदित्य अपना परफॉर्मेंस को बीच में ही रोक देते हैं और एक फैन का फोन मंच से दूर फेंक देते हैं।
बता दें कि आदित्य ने भिलाई के एक कॉलेज में एक संगीत इवेंट की मेजबानी की और इस कार्यक्रम में आदित्य के सैकड़ों फैंस ने भाग लिया था। अब वायरल हो रहे वीडियो में, आदित्य को शाहरुख खान की फिल्म डॉन का गाना आज की रात गाते हुए सुना जा सकता है, जब वह एक फैन पर अपना आपा खो बैठे। Aditya Narayan
वीडियो में दिखाया गया है कि आदित्य फैन के हाथ से फोन छीनकर भीड़ में फेंक देते हैं। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर अपने माइक से प्रहार भी किया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आदित्य ने उस शख्स का फोन फेंककर क्यों मारा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, नेटिज़न्स ने गायक के चौंकाने वाले व्यवहार के लिए उसकी आलोचना की है।
Bhilai, #Chhattisgarh: During a concert in college…Angry Aditya Narayan Hits Fan, Snatches Phone and Throws It Away During his live performance; Video Goes Viral#AdityaNarayan #stardom #singer pic.twitter.com/Wtb3rqghCK
— Surabhi Tiwari🇮🇳 (@surabhi_tiwari_) February 12, 2024
सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए एक यूजर ने X पर लिखा, “#आदित्यनारायण अपने कॉन्सर्ट में फोन फेंक रहे हैं। सभी को फिलहाल वहां से चले जाना चाहिए था।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारत के सर्वकालिक महान गायक। श्री आदित्य नारायण जी ने एक फैन का फोन छीन लिया और उसे फेंक दिया… भारत के सर्वकालिक महान गायक का फैन होने के नाते वह प्रशंसक इसका हकदार था।”
एक यूजर ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, “एक प्रदर्शन के दौरान आदित्य नारायण द्वारा एक प्रशंसक का फोन छीनने और फेंकने का वीडियो देखा। क्या बकवास है? तुम्हें क्या लगता है कि तुम कौन हो?”
आखिर में बता दें कि दिग्गज बॉलीवुड गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य ने दिल बेचारा और राम लीला जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए गाना गाया है। वह परदेस, रंगीला और जब प्यार किसी से होता है जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आए। उन्होंने आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के लिए जी हुजूर गाना गाया था। इसके अलावा, उन्होंने इश्क्याऊं ढिश्क्याऊं, ततड़ ततड़, कभी ना कभी तो मिलोगे और अन्य जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं। आदित्य ने इंडियन आइडल, ज़ी कॉमेडी शो, राइजिंग स्टार 3, सा रे गा मा पा, एक्स फैक्टर इंडिया और अन्य जैसे रियलिटी शो की भी मेजबानी की है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.