संबंधित खबरें
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
Viral Video: पत्नी ने रखी डिमांड, शख्स ने औजार उठाया, कर डाली अपनी ही नसबंदी, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा
Viral Video: सांप ने एक झटके में निकाल दी सारी हीरोगीरी, प्राइवेट पार्ट को बनाया निशाना, छुड़ाने के लिए बिलखता रहा लड़का
Mahakumbh की वायरल खूबसूरत मोनालिसा के भाई को 9 लोगों ने मिलकर पीटा, पिता के साथ किया ऐसा सलूक, वीडियो में देखें परिवार की दुर्दशा
India News (इंडिया न्यूज़), Tv On Bollywood Nepotism, दिल्ली: बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में निशाना साधा था। उसके बाद टीवी जगत की बड़ी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने भी बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए उसके ग्रुपिज्म को लेकर कहा है। वही बॉलीवुड एक ऐसी जगह है। जहां हर कोई अपनी किस्मत आजमाने के लिए आता है लेकिन इस बॉलीवुड की दुनिया में सिर्फ सर्घष करने वाला ही सफल नहीं होता कई बार किस्मत के पक्के लोग भी सफल होते हैं।
एरिका ने अपने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में होने वाली अनदेखी बातों के बारे में बताया है। बता दे की छोटे पर्दे की अभिनेत्री एरिका टीवी जगत का एक जाना माना नाम है। उनकी खूबसूरती की टक्कर में बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को रखा जाता है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने में दिक्कत होती है। इस सवाल पर एक्ट्रेस ने एकदम सटीक जवाब दिया।
बॉलीवुड में एंट्री के सवाल पर एरिका ने कहा “बॉलीवुड का हिस्सा होने के लिए आपको किसी ग्रुप का हिस्सा होना पड़ता है। यह जरूरी हो जाता है कि इंडस्ट्री के अंदर किसी भी स्टार के साथ आपका लिंक हो, वही सच बात तो यह है कि बॉलीवुड वाले हमेशा से टीवी की दुनिया के सितारों को नीची नजरों से देखते हैं, हमेशा से बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की स्टार्स के साथ भेदभाव देखने को मिलता ही है”
एरिका से पूछा गया कि उनका भी इस को लेकर कोई एक्सपीरियंस रहा है। तो इसके जवाब में एरिका ने कहा “उन्हें भी कई दफा बॉलीवुड के ग्रुपिज्म का सामना करना पड़ा है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीवी की दुनिया के कई सारे स्टार्स का हाल ऐसा ही है”
29 साल की एक्ट्रेस एरिका टीवी जगत में कई शोज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कसौटी जिंदगी की सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई है लेकिन इसके बाद ही फिल्मों में उन्हें कोई अच्छा काम नहीं मिला। 2014 में वह लो बजट की फिल्म बब्लू हैप्पी है में नजर आई थी।
इसके बाद 2023 में ही शॉर्ट फिल्म द हॉन्टिंग का हिस्सा बनते देखा गया था। वही एरिका को हाल फिलहाल में किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आने वाली है। इसके साथ ही वह किसी भी ओटीटी फिल्म में भी नजर नहीं आएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.