India News (इंडिया न्यूज़), Punjab Vs Bollywood Vs South, दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री से कड़ी टक्कर के बीच बॉलीवुड को अब पंजाबी इंडस्ट्री से भी डर सताने लगा है। जहां पहले पंजाबी इंडस्ट्री के सिर्फ अपने गाना को लेकर पॉपुलर हुआ करते थे और अब इसकी फिल्मों ने भी कमाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में एक फिल्म सामने आई है। जिसने बेहद ही कम समय में काफी अच्छी कमाई कर ली हैं।
सिंगर और एक्टर दिलजीत की फिल्म जोड़ी जो 5 मई को रिलीज की गई थी। इसे काफी कम स्क्रीन पर रिलीज किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दिलजीत दोसांझ और निमृत खैरा स्टारर यह फिल्म महेश 4 दिन में ही 12 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने भारत में सिर्फ चार करोड़ की कमाई की है लेकिन इसके इंग्लिश वर्जन ने दूसरे देशों में 8 करोड़ का बिजनेस पूरा कर लिया है। अब तक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 12 करोड़ की कमाई करके सभी को चौंका दिया है। साथ ही बता दे कि अमेरिका में दिलजीत की इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा हैं।
दिलजीत कि यह फिल्म जोड़ी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बेस्ट है। फिल्म में सिंगर अमर सिंह और उनकी पत्नी बीबी अमरजोत कौर की जिंदगी की कहानी को दर्शाया गया है पर रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में फंस गई थी। पटियाला में रहने वाले ईशदीप रंधावा ने फिल्म को लेकर कोर्ट में दस्तक दी थी। जिसमें उनका दावा यह था कि फिल्म के राइट्स पहले ही गौरव सिंह को दे दिए गए हैं और गौरव सिंह का 2022 की नवंबर महीने में निधन हो गया था हालांकि विवादों के बाद भी फिल्म पर कुछ खास असर नहीं पड़ा और बॉक्स ऑफिस पर इसका काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया है। इसमें उनके प्रदर्शन को लोगों की खूब सराहना मिली है। दिलजीत की मैनेजर सोनाली सिंह ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा “हमें पहले ही पता था कि दिलजीत की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आएगी, आप लोगों की प्रक्रिया देखकर हम भी काफी खुश है, हमें ऐसी रिएक्शन की ही उम्मीद थी, दिलजीत का अपना एक अलग स्टारडम है, दिलजीत को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोग काफी पसंद करते हैं, इसी के चलते फिल्म में को इंग्लिश भाषा में भी काफी प्रदर्शन मिला है”
ये भी पढ़े: शाहरुख ने छोड़ी फिल्म तो आमिर बने सुपरस्टार, हॉलीवुड के ऑफर को भी शाहरुख ने किया मना
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…