संबंधित खबरें
तांत्रिक के बहकावे में आकर युवक ने निगला जिंदा चूजा, अटक गई सांसें, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने किया ये खुलासा, सुनकर चौंक जाएंगे आप
बुजुर्ग का अपमान करने पर कंपनी के मालिक ने अपने सभी कर्मचारियों की ऐसी सजा, हमेशा सताता रहेगा डर
चार घंटे लेट हुई बारात, वजह जानकार उड़ गए लड़की वालों के तोते, इंतजार में दुल्हन ने कर दिया ये कांड
बॉलीवुड के इस नामचीन रेपर को रॉन्ग साइड गाड़ी दौड़ाना पड़ गया भारी, जुर्माने में चुकानी पड़ गई इतनी भारी रकम
ये है मुस्लिम बेगमों का इकलौता हिंदू पति, प्यार में पड़ी दोनों मेहबूबा में से किसी से भी नहीं किया निकाह? आज नमाज से पहले पढ़ती है हनुमान चालीसा
600 ब्राह्मणों की चीखें, भारत के इस कोने में छुपा है वो भयंकर श्राप, यहां खत्म हो जाती है वैज्ञानिकों की समझ
इंडिया न्यूज़: (Agastya And Suhana In Relationship) बॉलीवुड में अफवाहों का आलम तो बिखरा ही रहता है। जितनी चर्चा स्टार्स की आने वाली फिल्मों की जाती है। उससे कई ज्यादा चर्चा उनकी निजी जिंदगी की जाती है। लोगों को यह जानने में हमेशा दिलचस्पी रहती है कि कौन सा स्टार किसके साथ रिश्ते में है। ऐसे में स्टार्ट के बच्चों के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी हमेशा चर्चा बनी रहती है और इसी अफवाह के आंलम में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान को देखा जा सकता है। इन दोनों की अफेयर की खबरें काफी लंबे समय से बॉलीवुड के गलियारों में घूम रही थी और आप इस वीडियो के सामने आने के बाद अफेयर की खबरों पर मोहर सी लग गई है।
यह वीडियो अहान शेट्टी के द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के लिए रखी गई बर्थडे पार्टी की है। अहान शेट्टी अथिया शेट्टी के भाई हैं। इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई सेलेब्स को देखा गया। इसके साथ ही उनके स्टार किड्स को भी इस पार्टी में देखा गया। इस दौरान शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और उनके बेटे आर्यन खान भी पार्ट में मौजूद थे। साथ ही अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा, अर्जुन रामपाल की बेटी, वरुण धवन की नीस से लेकर संजय कपूर की लाडली और सोशल मीडिया पर काफी फेमस शनाया कपूर को भी साथ में देखा गया लेकिन इस पार्टी में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी सुहाना खान और अगस्त्य नंदा ने, इस पार्टी में से दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
WATCH | #SuhanaKhan’s rumoured BF #AgastyaNanda blows a flying kiss as he sweetly escorts her post #TaniaShroff’s birthday bash in Mumbai last night pic.twitter.com/MVz5aPPgWo
— Bollywood Buzz (@BollyTellyBuzz) March 29, 2023
इस वीडियो में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान को बाहर कार तक छोड़ने के लिए आए हैं और उन्हें छोड़ते समय वह फ्लाइंग किस कर रहे हैं। काफी समय से सुहाना खान के रूम अट बॉयफ्रेंड बने हुए अगस्त्य का यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि इन दोनों के बीच कोई खिचड़ी जरूर पक रही है।
इस वीडियो की सोशल मीडिया पर आने के चंद घंटों बाद ही यह वीडियों वायरल हो गई। वही लोग वीडियों पर कॉमेंट्स की बरसात भी करने लगें। जिसमें से एक यूजर ने लिखा। “अगस्त्य की फ्लाइंग किस” और भी कई कॉमेंट है। जिसमें एक और यूजर ने लिखा “स्टार तो स्टार उनके बच्चे भी अफवाहों का हिस्सा बनते रहते हैं”
इससे पहले भी अगस्त सुहाना को एक साथ कई बार सपोर्ट किया गया है। इससे पहले वह क्रिसमस पार्टी के दौरान एक जैसे कपड़े पहने हुए नजर आए थे। उसके बाद से इनकी प्यार की अफवाह उठने लगी और जोया अख्तर के घर पर भी इन्हें देखा गया था। सुहाना और अगस्त्य दोनों एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। दोनों ही जोया अख्तर की आने वाली फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है और अब लोग भी शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बच्चों की जुगलबंदी को देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़े: अनुष्का शर्मा की टैक्स मामले में बढ़ी मुश्किलें, सेल्स टैक्स विभाग ने खारिज की एक्ट्रेस की दलील
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.