ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / PS 2 Day 1 Collection: ऐश्‍वर्या राय की PS 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी की बंपर कमाई

PS 2 Day 1 Collection: ऐश्‍वर्या राय की PS 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी की बंपर कमाई

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : April 29, 2023, 12:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PS 2 Day 1 Collection: ऐश्‍वर्या राय की PS 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी की बंपर कमाई

PS 2 Day 1 Collection

India News (इंडिया न्यूज़), PS 2 Day 1 Collection, दिल्ली: कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पर आधारित भारतीय संस्कृति और अतीत की कहानी को दिखाती बॉलीवुड क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन बच्चन की ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। बता दें, फिल्म में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय के अलावा तृषा कृष्णन, जयम रवि और कार्थी अहम भूमिका निभा रहे हैं। और पर्दे पर पीएस 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से नंदिनी ने चोल साम्राज्य को खत्म करना ही अपना एकमात्र लक्ष्य रखा है।

PS 2 के ओपनिंग डे के आंकड़े

इस समय फैंस हिन्दी फिल्मों के जगह पर साउथ की फिल्में देखना काफी ज्यादा पसंद करते है। यही वजह है, साउथ सिनेमा की चाहे ‘कांतारा’ हो या फिर हो ‘दसरा’ सभी एक से बढ़कर एक बॉक्स ऑफिश पर हिट रही हैं। और कुछ ऐसा ही अब हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म ‘पीएस 2’के साथ भी हो रहा है। बता दें, पिछले साल ‘पीएस 1’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी अच्छा-खासा प्यार दिया था। जिसके बाद फैंस पीएस 2 का सिनेमाघरों में बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसका असर पीएस 2 फर्स्ट डे क्लेक्शन से चल रहा हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बता दें, फिल्म ने 32 करोड़ का कारोबार किया है।

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर पीएस 2 अच्छी कमाई करने के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने भी ट्विटर पर ‘पीएस 2’ की सफलता को लेकर यह जानकारी दी है कि यूएई, मलेशिया और सिंगापुर में फ्राइडे टॉप 10 बॉक्स ऑफिस में फिल्म पहले पायदान पर है। बता दें, ‘पीएस 2’यह  को तमिल के साथ ही हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है।

Also Read:  रामायण की “सीता” बच्चपन से ही बनना चाहती थी एक्ट्रेस, राजनीति में भी आजमाया चुकी है हाथ

Tags:

Aishwarya Rai Bachchan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT