इंडिया न्यूज़: (Alia Bhatt Birthday Pictures) बॉलीवुड की हसीना गंगूबाई आलिया भट्ट ने कल अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस जन्मदिन पर उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा मौजूद थे और अब आलिया की जन्मदिन की तस्वीर सामने आ गई है।
आलिया का 30वां जन्मदिन
आलिया ने बर्थडे पर ऑरेंज कलर पेंट और शर्ट की तरह एक आउटफिट डाला था। साथ ही तस्वीर में वह हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना कर रही थी और उनके सामने दो केक थे। जिसमें से पहला 3 और दूसरा 0 वाला केक था। जो पूरी तरीके से फलों से ढका हुआ था और तस्वीर के मुताबिक केक चॉकलेट का लग रहा था।
अलिया के जन्मदिन की और भी तस्वीरें आई सामने
आप भी देखे अलिया के जन्मदिन का प्यारा अंदाज
ये भी पढ़े: दिव्या खोसला कुमार के साथ शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, लोहे की ग्रिल से टकराने से चेहरे का हुआ बुरा हाल