ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Alia Gifted Flat To Sister: आलिया ने बहन को गिफ्ट में दिया करोड़ों का फ्लैट, खुद के घर के इंटीरियर भी आया सामने

Alia Gifted Flat To Sister: आलिया ने बहन को गिफ्ट में दिया करोड़ों का फ्लैट, खुद के घर के इंटीरियर भी आया सामने

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 25, 2023, 9:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Alia Gifted Flat To Sister: आलिया ने बहन को गिफ्ट में दिया करोड़ों का फ्लैट, खुद के घर के इंटीरियर भी आया सामने

Alia Gifted Flat To Sister

India News (इंडिया न्यूज़), Alia Gifted Flat To Sister, दिल्ली: आलिया भट्ट को कौन नहीं जानता, अपने अभिनय से वह कई लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वहीं रणबीर कपूर से शादी के बाद आए दिन आलिया और रणवीर मीडिया की तस्वीरों में कैद होते ही रहते है। ऐसे में सभी को पता है कि आलिया और रणबीर अपने घर के कंस्ट्रक्शन में बिजी हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि बांद्रा के पाली हिल्स में आलिया ने एक और घर खरीदा है। वहीं खबरों के मुताबिक दो और घर खरीदे गए हैं। जिनको उन्होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट को गिफ्ट किया हैं।

आलिया का नया घर

आलिया वैसे तो अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में बनी ही रहती है लेकिन अभी आलिया प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट करने में काफी बिजी चल रही है। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस के नाम पर कुछ डाक्यूमेंट्स को देखा गया है। जिसमें आलिया ने 2,497 स्क्वायर फीट में फैली हुई फ्लाइट को खरीदा है। उन्होंने यह फ्लाइट एरियल न्यू कॉरपोरेट हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड में लिया है। इस प्लॉट का रजिस्ट्रेशन गोल्ड स्ट्रीट मर्कनटाइल कंपनी से खरीदी गया है। वहीं 10 अप्रैल 2023 को फ्लैट का रजिस्ट्रेशन हुआ था और आलिया ने फ्लैट में 37.8 करोड़ की कीमत देकर इसे खरीदा है। वही 2.26 करोड़ के स्टांप डाक्यूमेंट्स को भी खरीदा गया हैं।

बहन के लिए खरीदा फ्लैट

इसके साथ ही खबरें आ रही है कि आलिया ने दो घर और खरीदे हैं। जिन्हें उन्होंने अपनी बहन शाहीन को गिफ्ट में दिया है। आलिया ने एक प्राइस सर्टिफिकेट के जरिए ऐसा किया है। आलिया का खरीदा हुआ दूसरा फ्लैट 7.68 करोड़ का है। जो कि एएबी नायर रोड, जुहू के जीजी अपार्टमेंट में है और यह घर उन्होंने अपनी बहन को गिफ्ट किया है। वही बता दें कि आलिया का पहला फ्लैट 1,197 स्क्वायर फीट का है। दूसरा फ्लैट 889.75 स्क्वायर फीट का बताया जा रहा है। इन घरों के लिए आलिया ने 30.75 लाख की स्टेम डाक्यूमेंट्स भी भरे हैं। इसके साथ ही बता दें की आलिया ने यह सभी प्रॉपर्टीज अपने प्रोडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन के नाम पर खरीदे हैं।

Alia Bhatt buys new house in Mumbai, know detail : आलिया भट्ट ने मुंबई में  खरीदा नया घर, जानें डिटेल

आलिया और रणबीर का नया घर

Ranbir Kapoor Alia Bhatt's New Home: 15 फ्लोर की बिल्डिंग बनवाकर ऋषि कपूर  का सपना पूरा करेंगे रणबीर.. | Ranbir Kapoor Alia Bhatts New Home You might  not know these things about

आलिया रणबीर को अक्सर अपने नए घर का दौरा करते हुए देखा जाता है। उनके नए घर का कंस्ट्रक्शन अभी चल रहा है। जिसका काम लगभग आधा पूरा हो चुका है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आलिया रणबीर का नया आशियाना 8 मंजिलों का होने वाला है। जिसके अंदरइनडोर स्विंमिंग पूल, जिम, स्पा, ऑफिस स्पेस, प्लेइंग एरिया और पार्किंग जैसी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। वही बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी इस घर में आकर रह सकती हैं।

 

ये भी पढ़े: ऐश्वर्या ने सलमान को कहा दुनिया का सबसे _____ और गॉर्जियस मैन, वायरल हो रही है वीडियो

Tags:

Shaheen Bhatt

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT