संबंधित खबरें
डूब जाएगी दुनिया! चौंकाने वाली रिपोर्ट देखकर, वैज्ञानिकों के उड़े होश
बीच सड़क पर झोटा-झोटी करने लगीं दो लड़कियां, वीडियो में सड़क पर लोट गईं…लिपट कर जो मिला नोंच डाला
शख्स ने बिजली के तार पर सुखाए कपड़े, वीडियो देख यूजर बोला- भाई शायद अपनी पत्नी से परेशान है…
चाय के साथ कीड़ों का जूस तो नहीं पी जा रहे? अदरक के अंदर निकल रहे ये 'काले शैतान', कूटने पर नजर भी नहीं आते
आग उगल रही मरी हुई मुर्गियां? चौंकाने वाला वीडियो देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
वो मुर्दाखोर जानवर जिससे डरती है लाशें, कब्र खोद कर निगल जाते शव, खुंखार होता है वो मंजर!
India News (इंडिया न्यूज़), Alia Worried About Raha, दिल्ली: आलिया और रणवीर बॉलीवुड के जाने माने सितारें है। फैंस इन सितारों की एक झलक पाने के लिए पागल रहते है। यही वजह है कि कपल के माता पिता बनने के बाद फैंस का उनकी बेटी के लिए दीवाना होना आम सी बात है। लेकिन आलिया के कहने पर पैपराजी द्वारा राहा का चेहरा शेयर नहीं किया जाता है। फिर भी आलिया के दिल में यह कसक है कि वह अपनी बेटी को यहां के पार्क में घुमा नहीं पाएगी।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ हाल ही में वेकेशन पर न्यूयॉर्क गए थे। न्यूयॉर्क में कपल आराम से बिना किसी झिझक और दिक्कत के बेटी को जहां चाहे वहां ले जा रहे थे। लेकिन यह सब भारत में मुमकिन नहीं था। जिसको देखते हुए आलिया ने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही।
आलिया भट्ट ने कहा, “हम ये सब भारत में नहीं कर सकते हैं। हम राहा को इस तरह बाहर नहीं ले जा सकते हैं। ये हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आसपास घूमना और उसे प्रैम में सोते हुए देखना। उसे कैफे और शॉपिंग पर ले जाना। ये वो चीज़ें हैं जो मुझे खुशी देती हैं”
वहीं बता दें कि कुछ समय पहले आलिया और रणवीर राहा को अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट पर घुमा रहे थे। जिस दौरान की कपल की तस्वीरें काफी वायरल हो गई थी। हालांकि तस्वीरों में राहा का चेहरा नहीं दिखा था क्योंकि आलिया और रणबीर ने पहले ही पैपराज़ी से चेहरा नहीं दिखाने की गुज़ारिश की थी
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.