India News (इंडिया न्यूज), Aloo paratha with vodka viral video: भारत के हर कोने में खाना को लेकर अलग क्रेज है। अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के डिशेस (पकवान) बनाए जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट के माध्यम से लोग अलग-अलग तरीके खाने को दुनिया के सामने लाते रहते हैं। ऐसा ही एक डीश आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस डीश को आलू परांठे और एक अप्रत्याशित सामग्री – वोदका ( Vodka) के माध्यम से बनाया गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसे इंस्टाग्राम यूजर @roopfitnessfoodiee द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसमें एक महिला ने वोदका ( Vodka) के साथ आलू परांठे बनाने का प्रयास करते हुए दिख रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला ना केवल खाना बनाती है, बल्कि उसे टेस्ट करके भी बताती है। इस वीडियो महिला आटे को वोदका में गूंदती है। साथ ही घी और तेल के बजाए उसे वोदका में ही सेकते हैं। जिसे लोग देखना पसंद कर रहे हैं।

लोगों के मिले जुले रिएक्शन

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। जिसपर 48,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ भी दे रहे हैं। कुछ लोग इसे इंटेरशटिंग बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने घृणा भी व्यक्त की है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा कि इस महिला को साइंस की क्लास लेने की जरुरत है। वहीं दूसरे ने सवाल उठाते हुए कहा, “ये कैसा संयोजन है?” वहीं तीसरे ने तंज कसते हुए कहा कि ” एक दिन के लिए पर्याप्त इंटरनेट”।

Also Read: