India News (इंडिया न्यूज़), Aly Goni in Jhalak Dikhhla Ja 11, दिल्ली: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के अपकमिंग सीजन 11 को लेकर इस वक्त खूब चर्चा बटोर रही है। इसी के साथ शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी रुमर्स फैले हुए हैं। झलक दिखला जा सीजन 10 की सफलता के बाद, मेकर्स अब सितारों से भरे इस डांस रियलिटी शो के 11वें सीजन की तैयारी में लग गए हैं।

‘झलक दिखला जा’ में प्रमुख हस्तियों को शामिल करने का हमेशा से ट्रेंड रहा है, जो अपने डांसिंग स्किल को शोकेस करने के लिए अपने कोरियोग्राफरों के साथ मंच पर धमाल मचाते हैं। फिलहाल ‘झलक दिखला जा सीज़न 11’ का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। खबरों की माने तो मेकर्स ने इस सीजन के लिए टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के बॉयफ्रेंड अली गोनी से अप्रोच किया है।

शो का हिस्सा बनेंगे एक्टर अली गोनी?

एक्टर अली गोनी को ‘ये है मोहब्बतें’ में रोमी के किरदार से घर-घर पहचान मिली थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक शो मेकर्स ने अली गोनी को आने वाले सीजन का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है और उनके और शो के मेकर्स के बीच अभी बातचीत चल रही है। हालांकि, इस खबर की अभी तक शोमेकर्स या खुद एक्टर ने पुष्टि नहीं की है।

कई मशहूर हस्तियों को किया गया अप्रोच

इस शो में भाग लेने के लिए कई मशहूर हस्तियों को अप्रोच किया गया है। जिन नामों को लेकर चर्चा हो रही है उनमें है, ईशा सिंह, अंजलि आनंद, सुरभि ज्योति, उर्वशी ढोलकिया, आयशा सिंह, ट्विंकल अरोड़ा भी शामिल हैं। उम्मीद ये जताई जा रही है की शो नवंबर महीने में टेलीकास्ट होगा। वैसे अभी तक ऑफिशियल डेट अनाउंस नही की गई है।

एक्टर अली गोनी का वर्कफ्रंट

अली गोनी टीवी के एक पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘दिल ही तो है’ और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे कईं टीवी शो में काम किया हैं। इसके अलावा भी अली गोनी ने खतरों के खिलाड़ी 9 और बिग बॉस 14 जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था और खूब फेमस हुए थे।

ये भी पढ़े: