India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Father’s Memories: बॉलीवुड के बादशाह हर कंटेस्टेंट्स को बड़े ही प्यार से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में स्वागत करते हैं। इस बीच हॉटसीट पर बैठे हुए कंटेस्टेंट के साथ बिग बी बहुत सी बाते भी करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शो में शामिल कंटेस्टेंट को फिल्में देखने की राय दी। अमिताभ बच्चन ने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कभी-कभी फिल्में देख लेनी चाहिए।

कंटेस्टेंट भव्य को लेकिन फिल्में देखना पसंद नहीं है, और न ही उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी है। भव्य ने ये कहा कि अगर वो मूवी देखते हैं, तो उस मूवी में ‘मिशन मंगल, 3 इडियट्स, पीके’ जैसी अच्छी स्टोरी होनी चाहिए। बच्चन साहब ने भव्य से कहा की सभी बॉलीवुड फिल्मों में कुछ न कुछ संदेश जरूर होता है।

हर शाम एक फिल्म देखा करते हरिवंश जी

इस बीच आने पिता को याद करते हुए बच्चन साहब कहते है, ‘हमारे बाबूजी भी अपने आखिरी वक्त में हर शाम एक फिल्म देखा करते थे’। ऐसी बहुत सी फिल्में है जो उन्होंने 3-4 बार देखी थी। मैंने एक दिन पूछ लिया की क्या मिलता है पापा आपको बार-बार एक ही फिल्म देख कर, आपने ये सब फिल्में पहले भी कई बार देख रखी हैं। तो पिता जी बोले, ‘हमारी असल जिंदगी में इस तरह का ‘पोएटिक जस्टिस’ नहीं मिलेगा लेकिन हम तीन घंटे के अंदर पोएटिक जस्टिस देख लेते है।

कंटेस्टेंट को फिल्में देखना नहीं पसंद

बात ऐसी है की भव्य बंसल को फिल्में देखना बिलकुल भी पसंद नहीं है। इसी वजह से बच्चन साहब ने अपने पिता जी जुड़ी फ़िल्मी किस्से सबसे शेयर की कि इन फिल्मों में कई काफी अच्छे गुण हैं और भव्य को भी ये सब फिल्में देखनी चाहिए। अमिताभ बच्चन के किस्सों की वजह से भव्य ने ये विश्वास दिलाया बच्चन साहब को की अबसे वो बॉलीवुड की फिल्मे जरूर देखा करेंगे।

ये भी पढे़: