Amritpal Hiding In Punjab: वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पंजाब में हीं छिपा है। पंजाब पुलिस का मानना है कि अमृतपाल जालंधर या होशियारपुर में छिपा हो सकता है। इस संभावना को देखते हुए पुलिस ने होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर और कपूरथला को हाई अलर्ट पर रखा है। खासतौर पर यहां के ग्रामीण इलाकों पर नजर रखा जा रहा है और आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि वारिस पंजाब दे का चीफ मंगलवार रात होशियारपुर के गांव मनराइयां कलां से भाग निकला।
पुलिस का मानना है कि अमृतपाल मनराइयां कलां से गन्ने के खेत में छिपते हुए भागा है। भागने के लिए उसने स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस स्विफ्ट कार का नंबर 9168 है। अमृतपाल गन्ने के खेत में छिपते हुए फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में पुलिस मनराइयां कलां के आस-पास के 50 गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। खासतौर पर होशियारपुर से जालंधर जाने वाली सड़क पर नजर रखी जा रही है।
इस बीच अकाल तख्त के 24 घंटे के अल्टीमेटम पर पुलिस ने सफाई दी है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अमृतपाल के दौरान हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए 360 लोगों में से 348 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। अकाल तख्त को दिए जवाब में पुलिस ने बताया कि सिर्फ 12 ऐसे लोग हैं, जिनपर गंभीर मामले हैं और सख्त धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं।
वहीं अमृतपाल के चाचा सुखचैन सिंह ने उसे सरेंडर करने की सलाह दी है। उसके चाचा पुलिस से रिटायर्ड हैं। अमृतपाल के चाचा ने कहा है कि अगर उसने कुछ गलत नहीं किया तो कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि उसे जितनी जल्दी हो सरेंडर कर देना चाहिए। इससे पहले अमृतपाल ने सरेंडर करने के लिए पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी थी। इसके बारे में एक्सपर्ट्स का मानाना हैं कि वह हीरो बनने की कोशिश में है।
Also Read
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.