Amritpal Singh Absconding: ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ भगोड़ा अमृतपाल सिंह चौथे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में पंजाब पुलिस पूरे राज्य में छापे मार रही है। वहीं, एनआईए की आठ टीमें भी पंजाब पहुंच गईं हैं। एनआईए की इन टीमों ने अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, गुरदासपुर, जालंधर जिलों में जांच शुरू कर दी है। वहीं, अब अमृतपाल सिंह के पिता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
अमृतपाल अपनी गाड़ी और मोबाइल छोड़कर भागा
पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पंजाब पुलिस को अमृतपाल को जांलधर मोगा रोड पर स्थित मेहातपर में गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल नाकोदर में अपनी गाड़ी और मोबाइल फोन छोड़कर भाग गया था। उसके बाद अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा भागा नहीं है। वह कोई भगोड़ा नहीं है।
भगवंत मान का संदेश
वहीं, सीएम भगवंत मान ने एक संदेश जारी किया है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था चुस्त है। पंजाब की शांति से हम खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा। हम देश के खिलाफ काम करने वाले लोगों को छोड़ेंगे नहीं।
अभी तक 114 आरोपी गिरफ्तार
अमृतपाल के 114 सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में छह केस दर्ज किए गए हैं। आरोपियों से पुलिस ने नौ राइफल, एक रिवाल्वर और 430 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा मर्सिडीज सहित चार वाहन जब्त किए गए हैं।
Also Read
- Pro Khalistani Twitter Account Blocked: खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ केंद्र का एक्शन, भारत में बैन किए कई ट्विटर अकाउंट्स
- Amritpal Singh Case: अमेरिका में बौखलाए खालिस्तानी, भारतीय दूतावास पर किया हमला, US ने दिलाया सुरक्षा का विश्वास
- Fumio Kishida Visits Ukraine: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अचानक यूक्रेन पहुंचे फुमियो किशिदा, चर्चाओं का दौर शुरू