India News (इंडिया न्यूज़), Anupama: हाल ही में रुपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपनी एक फैन को गले लगाती नजर आ रही है। वहीं अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को सामने देख फैन अनुपमा के पैरों में गिरकर रोने लग जाती है। फैन के साथ अनुपमा का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ‘अनुपमा’ शो ने रुपाली को टॉप अभिनेत्री में से एक बना दिया है।
इस सीरियल में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं। वैसे तो रुपाली गांगुली सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। लेकिन उन्हें सफलता ‘अनुपमा’ से मिली। इस शो ने उनके करियर को कभी ना भूलने वाली पहचान दी है। आज इस शो की बदौलत रुपाली को उनके फैंस देवी की तरह पूजने लगे है, इसका जीता जागता उदाहरण ये वीडियो है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
रुपाली को देख फैन लगी चिल्लाने (Anupama)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रुपाली गांगुली अपनी कुछ फीमेल फैंस के साथ मुलाकात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक फैन रुपाली को देख चिल्लाने लगती है। जिसके बाद रुपाली गांगुली रुक जाती है और फिर वो फैन आकर रुपाली के पैरों पर गिर जाती है। पहले तो ये सब देख रुपाली गांगुली एकदम चौंक गईं। फिर रुपाली गांगुली ने मुस्कुराते हुए अपनी इस फैन को उठाया और गले से लगा लिया।
इतना ही नहीं इस दौरान रुपाली इस फैन के बच्चें को भी गोद में उठाकर उससे लाड करती हुई नजर आती हैं। इस दौरान रुपाली पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रुपाली का फैन के साथ का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सालो से टीआरपी में बना हुआ है नंबर वन
बता दें कि लोग रुपाली गांगुली को अनुपमा के नाम से ही जानते हैं। लंबा समय बीत जाने के बाद भी रुपाली गांगुली के शो को लोग काफी पसंद करते हैं। यही वजह है जो ये शो साल 2020 से ही लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। इस शो के लिए रुपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ये भी पढ़े-
- TMKOC Controversy: तारक मेहता के लोग मेरे नौकर, एक बार फिर असित मोदी पर तोड़े मुशिबतो के पहाड़; तारक मेहता ने खोला मुंह
- Manushi Chhillar: लालबागचा राजा के दर्शन नहीं कर पायी मानुषी छिल्लर, लौटना पड़ा खाली हाथ