ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Kennedy First Look: अनुराग कश्यप ने कैनेडी का पहला लुक किया जारी,कांस फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग

Kennedy First Look: अनुराग कश्यप ने कैनेडी का पहला लुक किया जारी,कांस फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : April 15, 2023, 6:49 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kennedy First Look: अनुराग कश्यप ने कैनेडी का पहला लुक किया जारी,कांस फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग

Kennedy First Look

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Kennedy First Look): लम्बे समय से बड़े पर्दे से गायब अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर से लाइम लाइट में बनी हुई हैं। दरअसल बता दें हाल ही में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग फिल्म कैनेडी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसमें राहुल भट्ट हाथ में बंदूक थामे हुए हैं। वहीं, सनी लियोनी रेट्रो लुक में नजर आ रही है। सनी ने स्टाइलिश येलो कलर की साड़ी पहन रखी है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं।

कांस फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग

गौरतलब है कि हाल ही में, खबर आई है कि अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ कांस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। कांस में फिल्म को स्क्रीन किए जाने की खबर से सनी बेहद खुश हैं। और उन्होंने इसके लिए अनुराग कश्यप का शुक्रिया अदा करने के लिए ट्विटर पर ट्वीट भी किया है।

अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर कैनेडी का पहला लुक किया जारी 

बता दें निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘कैनेडी और चार्ली से मिलिए। राहुल भट्ट और सनी लियोनी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

सनी लियोनी ने अनुराग कश्यप को बताया मार्गदर्शक

बता दें निर्देशक अनुराग कश्यप  के साथ-साथ सनी लियोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर किया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक लंबा चौड़ा सा नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। यह बहुत शानदार पल है मेरे जीवन का। करियर का सबसे प्राउडेस्ट मोमेंट। कांस फिल्म फेस्टिवल में एकमात्र भारतीय फिल्म होगी। अनुराग कश्यप आप मेरे मार्गदर्शक हो। आपने मुझे इस फिल्म के लिए लिया। मैं आपकी हमेशा की चार्ली रहूंगी। थैंक यू। राहुल भट्ट आप कैनेडी हो और आप आपके रोल से सभी का दिल जीत लोगे। कान खोल कर सुन लो।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

 Also Read: अर्जुन- मलाइका ने लिफ्ट में दिए ऐसे रोमांटिक पोज, फोटो देख सोनम बेबो हुईं फैन

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT