India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma In Cannes Film Festival, दिल्ली: काफी लोगों की पसंदीदा अनुष्का शर्मा अपने अभिनय के साथ अपने कड़े नियमों के वजह से भी जाने जाते हैं। जिसमें उनकी बेटी का चेहरा लोगों के सामने ना लाना भी शामिल है। जिसे लेकर लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया गया था लेकिन अनुष्का को कोई फर्क नहीं पड़ता। वही अब अनुष्का ने देश को प्राऊड मोमेंट दिया है और वह जल्द ही कान्स में डेब्यू करने वाली हैं।

अनुष्का करेगी कान्स डब्यू

जैसा कि सभी को पता ही है कि बीते साल दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर फैशन का जलवा बिखेरा था और हर किसी को अपने लुक से इंस्पायर किया था। वहीं इस साल अनुष्का शर्मा कान्स में डेब्यू करने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ नजर आएंगी।

Anushka Sharma PC- Social Media

हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अनुष्का

बता दे की अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ नजर आने वाली है। वही साथ ही दोनों मिलकर सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करेंगे यानि अनुष्का इस बार सीधा रेड कारपेट से स्टेज पर पहुंचने वाली हैं।

Kate Winslet PC- Social Media

फ्रेंच एम्बैस्डर ने पोस्ट की फोटो

बता दे कि फ्रेंच एम्बैस्डर Emmanuel Lenain ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें विराट और अनुष्का नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अनुष्का संग उनकी बातचीत हुई है। वह कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार हैं।

Emmanuel Lenain Meets Virat Kohli PC- Social Media

फैंस को है अनुष्का से खास उम्मीद

अनुष्का के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं कि अनुष्का का फैशन स्टेटमेंट कमाल कर दिखाएगा। वैसे तो अनुष्का हमेशा ही अपने स्टाइल से बड़े बड़े अभिनेता और अभिनेत्री को टक्कर देती हैं।

अनुष्का से पहले यह एक्ट्रेस कर चुकी है कान्स में शिरकत

बता दे कि अनुष्का से पहले भी कान्स में कई एक्ट्रेस शामिल हो चुके हैं। इसमें एश्वर्या राय, हिना खान, सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े: श्वेता के दुबारा मां बनने पर पलक का क्या था रिएक्शन, कहा मैं तैयार नहीं थी