India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma In Cannes Film Festival, दिल्ली: काफी लोगों की पसंदीदा अनुष्का शर्मा अपने अभिनय के साथ अपने कड़े नियमों के वजह से भी जाने जाते हैं। जिसमें उनकी बेटी का चेहरा लोगों के सामने ना लाना भी शामिल है। जिसे लेकर लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया गया था लेकिन अनुष्का को कोई फर्क नहीं पड़ता। वही अब अनुष्का ने देश को प्राऊड मोमेंट दिया है और वह जल्द ही कान्स में डेब्यू करने वाली हैं।
अनुष्का करेगी कान्स डब्यू
जैसा कि सभी को पता ही है कि बीते साल दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर फैशन का जलवा बिखेरा था और हर किसी को अपने लुक से इंस्पायर किया था। वहीं इस साल अनुष्का शर्मा कान्स में डेब्यू करने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ नजर आएंगी।
हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अनुष्का
बता दे की अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ नजर आने वाली है। वही साथ ही दोनों मिलकर सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करेंगे यानि अनुष्का इस बार सीधा रेड कारपेट से स्टेज पर पहुंचने वाली हैं।
फ्रेंच एम्बैस्डर ने पोस्ट की फोटो
बता दे कि फ्रेंच एम्बैस्डर Emmanuel Lenain ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें विराट और अनुष्का नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अनुष्का संग उनकी बातचीत हुई है। वह कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार हैं।
फैंस को है अनुष्का से खास उम्मीद
अनुष्का के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं कि अनुष्का का फैशन स्टेटमेंट कमाल कर दिखाएगा। वैसे तो अनुष्का हमेशा ही अपने स्टाइल से बड़े बड़े अभिनेता और अभिनेत्री को टक्कर देती हैं।
अनुष्का से पहले यह एक्ट्रेस कर चुकी है कान्स में शिरकत
बता दे कि अनुष्का से पहले भी कान्स में कई एक्ट्रेस शामिल हो चुके हैं। इसमें एश्वर्या राय, हिना खान, सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़े: श्वेता के दुबारा मां बनने पर पलक का क्या था रिएक्शन, कहा मैं तैयार नहीं थी