संबंधित खबरें
अगर ट्रेन में सफर करते वक्त चाय पीना है पसंद, तो जरूर देखें ये Video, आ जाएगी उल्टी
'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…' माता की भक्ति में लीन हुए फारूक अब्दुल्ला, गाया भजन, Video में दिखा एक अलग रूप
Viral: घोर कलियुग! निकाह के चौथे दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शौहर ने किया ऐसा काम…सुनकर पीट लेंगे माथा
Viral Video: मर गई मानवता! देर तक नोचता-घसीटता रहा पिटबुल, खड़े-खड़े तमाशा देखती रही मालकिन
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
मां की उम्र की महिला से इस लड़की को हुआ अंधा प्यार, पार कीं सारी हदें, खोल दिए बेडरूम के भयानक राज
India News(इंडिया न्यूज),AR Rahman Birthday: आज दुनियाभर के मशहूर गायकों मेसे एक एआर रहमान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान अपने शानदारा गाईकी के कारण दुनियाभर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उनके गाने और म्यूजिक जेहन को एक अलग ही सुकून देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, इनका जन्म 6 जनवरी, 1967 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। जिनका जन्मत: नाम ‘अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदलियार’ था।
दुनिया के लाजवाब गायक एआर रहमान अपने धर्मांतरण को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था। बता दें कि, एआर रहमान असल में हिंदू परिवार से हैं। उनका असली नाम दिलीप कुमार है, लेकिन उन्होंने साल 1989 में महज 23 साल की उम्र में इस्लाम कबूल किया था। इसके बाद उन्होंने अपने नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान (अल्लाह रक्खा रहमान) रख लिया। जिसके बारे में उनका कहना है कि, उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीके से जीवन जीना और मानवीयता है।
वहीं धर्मांतरण को लेकर लगातार उठ रहे सवाल पर रहमान ने बताया कि, एक सूफी थे जो उनके कैंसर से जूझ रहे पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज कर रहे थे। जब एआर रहमान अपने परिवार के साथ कुछ सालों बाद फिर से सूफी से फिर मिले, तो उनकी बातों से एआर रहमान इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला कर लिया। इसके साथ ही एआर रहमान ने कहा कि,’एक सूफी थे जो पिता के निधन से पहले अंतिम दिनों में उनका इलाज कर रहे थे. 7-8 साल बाद जब हम उनसे मिले तभी हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, जिससे हमें बहुत शांति मिली।
इसके साथ ही बता दें कि, एआर रहमान ने अपने नाम को लेकर बताया कि, उनकी मां उनकी बहन की शादी कराना चाहती थीं। जिसके कारण वह बहन की कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास पहुंचीं। जब उन्होंने ज्योतिषी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम दो नाम बताए। उन्हें रहमान नाम तुरंत पसंद आ गया। एआर रहमान के मुताबिक, एक हिंदू ज्योतिषी था जिसने उन्हें मुस्लिम नाम दिया। इसके बाद उन्होंने मां के कहने पर अपने नाम में अल्लाह रक्खा जोड़कर अपना नाम अल्ला रक्खा रहमान (एआर रहमान) रख लिया।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.