Arshad react on banned by SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बीते दिन एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी के साथ-साथ साधना ब्रॉडकास्ट के प्रवर्तकों सहित 45 इकाइयों को प्रतिभूति बाजार में बाजार से बैन कर दिया था। इस पर अब एक्टर ने सफाई दी है। अरशद वारसी की मानें तो शेयर बाजार और स्टॉक्स को लेकर उनकी नॉलेज जीरो है।
एक्टर अरशद वारसी ने कार्रवाई होने के प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप खबरों पर भरोसा मत करिए। वहीं शेयर बाजार को लेकर एक्टर ने कहा कि शेयर बाजार को लेकर मेरी नॉलेज एकदम जीरो है। साथ ही उन्होंने सलाह लेने के बाद शारदा कंपनी जो कि प्रतिबंधित हो गई है, इसमें निवेश किया… इसकी वजह से मेरी मेहनत की कमाई भी डूब गई है।
पूरे मामले की बात की जाए तो आरोप है कि यूट्यूब पर उनके द्वारा कुछ भ्रमक वीडियो अपलोड की गई हैं। इन वीडियो में इन्वेस्टर्स को साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की शेयर खरीदने की सलाह दी जाती थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए नियामक ने इन इकाइयों को हुए गैरकानूनी लाभ के 54 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है।
नियामक की ओर से साल 27 अप्रैल से 30 सितंबर के दौरान मामले की जांच की गई है। जांच में ये भी पाया गया कि इनके शेयर की कीमतों और वॉल्यूम में इस दौरान जबरदस्त उछाल देखा गया था। इस दौरान ये भी सामने आया है कि जुलाई महीने के बीच में शेयरों को गुमराह करने वाले कुछ वीडियो ‘द एडवाइजर और मनीवाइज’ के यूट्यूब चैनल्स पर अपलोड किए गए थे।
Also Read: SEBI banned Arshad Warsi:पंप-एंड-डंप’ घोटाले में अरशद वारसी को SEBI ने किया बैन
PM Modi ने गोधरा कांड पर आधारित The Sabarmati Report की तारीफ, Vikrant Massey बोले-…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Railway Station: दिल्ली में इस समय कोहरे का प्रकोप तेजी से…
Gay Ki Aankh Se Aansoo Aana Shubh Ya Ashubh: यदि गाय की आंखों में लगातार…
खून में लथपथ और हाथ में तलवार लिए नजर आए Tiger Shroff, Baaghi 4 का…
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…
Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…