Aspergillus Lentulus Symptoms And Prevention in Hindi नए फंगस से दहशत

Aspergillus Lentulus Symptoms And Prevention in Hindi: Now a days there is panic over the introduction of a new fungus in India. Know how deadly this new fungal infection is what are the symptoms and prevention.

नए फंगस Aspergillus Lentulus की दस्तक से दहशत

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
अभी कोरोना संक्रमण का कहर समाप्त नहीं हुआ कि देश में एक नए जानलेवा फंगस (Aspergillus Lentulus) ने एंट्री ले ली है। इस फंगस से दिल्ली एम्स में दो मरीजों की मौत हो चुकी है। जिससे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स के डॉक्टर्स ने दोनों मरीजों में एस्परगिलस लेंटुलस (Aspergillus lentulus) फंगल इंफेक्शन के लक्षण पाए हैं। वहीं भारत में इस फंगस से मौत होने का पहला मामला दर्ज किया गया है जो काफी चिंताजनक है।

क्या है यह फंगल इंफेक्शन Panicover the introduction of a new fungus in India

विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने बताया है कि फंगस के कारण होने वाली इंफेक्शन को ही फंगल इंफेक्शन कहते हैं। यह फंगस सूक्ष्म जीव हैं जो घर के बाहर, अंदर हर तरह के वातावरण में मौजूद होते हैं। इस इंफेक्शन की चपेट में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी आ सकते हैं। वहीं यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है। अब तक पता चली फंगस की 700 प्रजातियों में यह एक है।

Omicron New Variant of Covid 19 in Hindi ओमाइक्रोन वैरियंट कितना घातक

एस्परगिलस लेंटुलस क्या है Know how deadly this new fungal infection is

एस्परगिलस लेंटुलस फंगस की नई प्रजाति है। इससे पहले भी एस्परगिलस फंगस मौजूद है लेकिन यह सबसे खतरनाक है। इस पर किसी भी दवा का असर नहीं हो रहा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया में 10 लाख से ज्यादा फंगस की प्रजातियां पाई जाती हैं। अब से 10 साल पहले तक सिर्फ 300 फंगस ही खतरनाक थी। जो बीमारी पैदा करती थी। अब ऐसी फंगस 700 हो गई हैं। यह नया मिला फंगस एस्परगिलस लेंटुलस इंफ्केशन भी ऐसे ही फंगस की प्रजाति है। बेशक भारत में इस फंगस का पहला मामला मिला है लेकिन मेडिकल जगत को इस फंगस के बारे में 2005 में ही पता लग गया था। 2005 के बाद से ही कई लोग इस फंगल इंफेक्शन की चपेट में आ चुके हैं।

एस्परगिलस लेंटुलस काफी खतरनाक फंगस

इस फंगस के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके लक्ष्णों की पहचान आसानी से नहीं हो पाती। वहीं इससे पीड़ित मरीजों की तबीयत बिगड़ती जाती है। इस पर एंटी-फंगल दवाओं के का असर भी नहीं होता। यह फंगस खास तौर पर फेफड़ों को संक्रमित करता है और तेजी से पूरे फेफड़े में फैल जाता है। जिसके बाद से सांस लेने में परेशानी होने लगती है। उसके बाद धीरे-धीरे शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं और मरीज की मौत हो जाती है। एम्स में जिन दो मरीजों की मौत हुई उनमें भी यह लक्षण पाए गए थे और उनके भी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

एस्परगिलस लेंटुलस इंफेक्शन के लक्षण what are the symptoms and prevention

एस्परगिलस के मरीजों को सबसे पहले खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत होनी शुरू हो जाती है। जिसके बाद से एलर्जी शरीर के दूसरे अंगों तक पहुंच जाती है। स्कीन पर लाल चकत्ते, बुखार, सिरदर्द या थकान जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

एस्परगिलस लेंटुलस इंफेक्शन से बचाव के उपाय

इस तरह के लक्षण पाए जाने पर बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड का इस्तेमाल न करें। डायबिटीज, किडनी, लिवर, फेफड़े की बीमारी से पीड़ित लोगों या कैंसर की वजह से कीमो करा रहे लोगों में भी फंगल इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में धूल भरी जगहों पर जाने से बचें। मास्क का प्रयोग करें। अगर आप मिट्टी, खाद से जुड़े काम करते हैं तो गल्ब्स का प्रयोग करें। चेहरे को अच्छे से ढकें। फुल पैंट, फुल शर्ट और जूते पहनें, ताकि फंगल इंफ्केशन का खतरा कम किया जा सके।

कैसे होता है एस्परगिलस लेंटुलस इंफेक्शन

वैसे तो यह इंफेक्शन हर किसी को नहीं होता। क्योंकि इसके केस अभी तक तो भारत में कम पाए गए हैं। जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, या जिन लोगों का किसी भी तरह का कोई ट्रांसप्लांट हुआ हो, फेफड़ों की बीमारी, सांस लेने में दिक्कत, हो उन्हें यह इंफेक्शन हो सकती है। वहीं अगर इसके इलाज के बारे में बात करें तो इसका इलाज काफी सीमित है और कम अस्पतालों में है। एंटी-फंगल की दवाओं की सीमित संख्या भी इसके मरीजों के इलाज में मुश्किलें खड़ी करती हैं। क्योंकि इस फंगस पर हर दवा का असर नहीं होता। इसका इलाज काफी महंगा होता है।

New Variant of Corona विश्व में मचा हड़कंप

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Gupta

Managing Editor @aajsamaaj , @ITVNetworkin | Author of 6 Books, Play and Novel| Workalcholic | Hate Hypocrisy | RTs aren't Endorsements

Recent Posts

Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बोलीं- पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं लोग, पार्टी को दी बधाई

India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने…

16 minutes ago

CM काफिले के सामने बैठकर रेप पीड़िता ने न्याय की मांग, पुलिस को लेकर कहा…

India News(इंडिया न्यूज)  Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को…

22 minutes ago

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! काफिले की गाड़ियां टरकराने से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लगी चोट

India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh news:  छत्तीसगढ़ में हादसे की खबर सामने आई है। यहां महिला एवं…

38 minutes ago