संबंधित खबरें
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
इंडिया न्यूज़:(Aviation sector created a new record in February) भारत में एविएशन सेक्टर को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल कोरोना काल से अब तक एविएशन सेक्टर को काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद अब खबर ये है कि फरवरी में देश में एयर ट्रेवल करने वालों की संख्या बढ़ी है। यानी कि लोग मुख्य रूप से ट्रेवल कर रहे हैं इसके चलते अब एविएशन सेक्टर को हो रहे नुकसान की अब भरपाई होने की संभावना है।
दरअसल कुछ आंकड़ों की मानें तो फरवरी के महीने में भारत में सबसे कम एयर ट्रेवल किया जाता है। वहीं इस दौरान कॉरपोरेट ट्रैवल G20 मीटिंग और एरो इंडिया के चलते डोमेस्टिक फ्लाइट्स में लोग ज्यादा सफर कर रहे हैं। इसकी वजह से ये बढ़त देखी जा रही है।
खास बात ये है कि देश में डेली डॉमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। आपको बता दें कि ये संख्या दिसंबर 2022 में 4,10,000 से बढ़कर 4,20,000 हो गई है। वहीं फरवरी में हर दिन 10,000 अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की है। तो वहीं अगर अक्टूबर और नवंबर, 2022 की बात करें तो हर दिन देश में 3,70,000 और 3,90,000 लोगों ने यात्रा की है। इसके बाद अब जनवरी और फरवरी के महीने में इस औसत में बढ़त दर्ज की गई है।
अक्टूबर-नवंबर फेस्टिल के महीने माने जाते हैं। ऐसे में लोग अपने घर जाते हैं या फिर बाहर भी यात्रा करते हैं। तो इन महीनों में तो आंकड़े बढ़ते ही हैं लेकिन इस बार खास बात ये है कि 2023 की शुरुआत से ही लोग भारत में यात्रा अधिक कर रहे हैं। इसके साथ ही 19 जनवरी, 2023 को सबसे ज्यादा 4,44,845 लोगों ने हवाई सफर किया था। इससे पहले 12 फरवरी को 4,37,800 लोगों ने हवाई सफर किया था। वहीं पिछले साल 24 दिन को सबसे बड़ी संख्या 4,35,500 लोगों ने हवाई सफर किया था।
वहीं इस पूरे मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही ने कोविड के बाद एक नया स्तर हासिल किया। डोमेस्टिक एविएशन कंपनियों ने रविवार को कुल 4,44,845 लोगों को यात्रा कराई है जो कि एक बड़ा आंकड़ा है।
Also Read: घरेलू उड़ानें बढ़ने के कारण बढ़ी फ्लाइट की डिमांड, अगले दो दशकों में 2,210 नए विमानों की होगी जरूरत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.