संबंधित खबरें
विवेक का अंतिम दीदार कर चीख-चीखकर रोने लगी सृजना, उनकी चीत्कार सुन आंखें हो जाएंगी नम, वीडियो देख कलेजा हो जाएगा छलनी
2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
India News (इंडिया न्यूज़), Avinash On Shafaq Naaz Dating Rumours, दिल्ली: इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 की हर बात टॉक ऑफ द टाउन बनी रही है। इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट के दर्शकों के बीच काफी सुर्खिया बटौरी है। वहीं शो अब फिनाले की तरफ जाने लगा है। जिसको देखते हुए हर कोई यह जानने के लिए एक्साइटेड है कि इस बार शओ को कौन जीतने वाला है। जिसमें कुछ समय पहले ही अविनाश सचदेव इस शो को अलविदा कहकर घर से बाहर हो गए थे। वहीं बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद अविनाश सचदेव ने फलक नाज की बहन शफक नाज को डेट करना शुरु कर दिया है। इस तरह के रूमर्स सामने आए है।
जैसा की शो देखने वाले दर्शकों को पता ही होगा की अविनाश ने शो के अजंर आपनी को-कंटेस्टेंट फलक नाज के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था। वहीं इन सब चीजों के बीच यह रूमरेस भी सामने आए की अविनाश सचदेव फलक नाज़ से पहले उनकी बहन शफक नाज़ को डेट कर चुके है। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद अविनाश ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मीडिया से हुई बातचीत में अविनाश ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, हमारी इंडस्ट्री में कुछ भी नहीं छुपता है… अगर मैंने शफक नाज़ को डेट किया होता, तो खबर बाहर आ गई होती क्योंकि मैंने ‘छोटी बहू’ की शूटिंग पूरी की थी और रूबीना दिलैक के साथ ब्रेकअप से गुजर रहा था” इसके बाद अविनाश ने शफक नाज़ के साथ अपने शो के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने 20 दिनों से ज्यादा समय तक शूटिंग की उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
इसके साथ ही बात दें कि फलक नाज़ के बारें में आगे बात करते हुए अविनाश ने कहा कि वह एक दूसरें से बात करी और उनकों खुश है की वह दोनो एक ही पेज पर है। इसके साथ ही मेंशन किया कि उन्होंने फलक नाज़ एक्सटेंडेड फैमिली के साथ डिनर भी किया था।
ये भी पढे़: 4 दिन बाद बिग बॉस के फैंस का इंतजार होगा खत्म, ओटीटी 2 का विनर होगा रिवील
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.