ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Aayush Sharma New Film: आयुष शर्मा जल्द लेकर आ रहें है एक्शन फिल्म, मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Aayush Sharma New Film: आयुष शर्मा जल्द लेकर आ रहें है एक्शन फिल्म, मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 20, 2023, 11:25 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Aayush Sharma New Film: आयुष शर्मा जल्द लेकर आ रहें है एक्शन फिल्म, मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म का  मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Aayush Sharma New Film

India News (इंडिया न्यूज़), Aayush Sharma New Film, दिल्ली: सलमान खान की जीजा यानी कि अर्पिता के पति आयुष शर्मा जल्द ही अपनी एक्शन फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं। आयुष शर्मा के फिल्म AS04 का टाइटल अब रिलीज कर दिया गया हैं।

क्या है फिल्म AS04 का टाइटल

आयुष शर्मा जल्द ही एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका टाइटल अभी तक रिविल नहीं किया गया था। फिल्म को अभी तक AS04 के नाम से बुलाया जा रहा था और अब जाके मसाला एंटरटेमेंट का टाइटल रिविल कर दिया गया है। इसका फिल्म का नाम रुस्लान है। जिसका मोशन पोस्टर आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी हैं।

आयुष शर्मा ने मोशन पोस्टर किया पोस्ट

आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म रुस्लान का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टाइटल को रिविल किया है। पोस्टर के अंदर आयुष शर्मा हाथ में गिटार लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आसपास उनके ऊपर गन ताने लोग खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा “आ रहा हूं शोर मचाने, अब #GuitarBhiBajegaAurGunBhi #AS04isRuslaan”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

क्या है फिल्म की कहानी

AS04' Title as 'Ruslaan' | आयुष शर्मा की अनटाइटल्ड फिल्म 'AS04' के टाइटल का खुलासा, मोशन पोस्टर भी हुआ रिलीज | Navabharat (नवभारत)

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक्शन फुल फिल्म होने वाली है। जिसके अंदर आयुष शर्मा के कई एक्शन सींस को देखा जा सकता है। इसके साथ ही बता दें कि केके राधामोहन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। वही यह फिल्म श्रीसत्यसाई आर्ट्स के अंदर बनाई जा रही है। रुस्लान के अंदर आयुष शर्मा के अलावा सुश्री मिश्रा भी काम कर रहे हैं। वही जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इसके साथ ही बता दे कि इस फिल्म को कात्यायन शिवपुरी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं यह फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी।

 

ये भी पढ़े: उर्वशी जल्द आएंगे 100 करोड़ की फिल्म में नजर, बोल्डनेस का लगाने वाली है तड़का

Tags:

aayush sharma

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT