ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Babil Look: बाबा की पैंट पहने नजर आए बाबिल, लुक देख आई इरफान की याद

Babil Look: बाबा की पैंट पहने नजर आए बाबिल, लुक देख आई इरफान की याद

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : October 27, 2023, 9:02 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Babil Look: बाबा की पैंट पहने नजर आए बाबिल, लुक देख आई इरफान की याद

Babil Look

India News (इंडिया न्यूज़), Babil Look, दिल्ली: इरफान खान के किस दुनिया से जाने के बाद उनकी यादें आज भी फैंस के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जो एक्टिंग के साथ एक बेहतरीन अभिनेता होने की मिसाल को भी कायम करती है। वहीं अब उनके बेटे के रूप में एक नया एक्टर इंडस्ट्री को मिला है। जो आए दिन अपने पिता की याद दिलाता ही रहता है।

पिता के कपड़े पहन सपोर्ट हुआ बेटा

बता दे की हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का आउटफिट पहना था। जिसमें ब्लू प्रिंटेड शर्ट और ब्लू ओपन पेंट्स थी। इसके अलावा उन्होंने छोटा सा बैग और चश्मे के साथ टोपी पहनी हुई थी।

खास बात बताएं तो यह पेंट उनके पिता इरफान खान की थी और इसका खुलासा उन्होंने खुद बाबिल ने किया। हमारे इंडिया न्यूज़ की टीम द्वारा सपोर्ट किए गए बाबिल ने बताया कि “यह बाबा की पेंट है” इस दौरान का वीडियो भी अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जल्द आने वाले हैं इस फिल्म में नजर

बता दे की बाबिल को जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो में देखा जाने वाला है। जिसकी डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है। बता दे कि यह सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देखी जाएगी। वहीं इसके अंदर बाबिल के अलावा कई और बड़े अभिनेता भी नजर आ रहे हैं। जिनमें आर माधवन, कायके मेनन, दिव्यन्दु जैसे बड़े सितारों को देखा जाएगा।

 

ये भी पढे़:

Tags:

Babil KhanIndia newsIndia News EntertainmentIrrfan KhanIrrfan Khan familyIrrfan Khan last film

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT