होम / ट्रेंडिंग न्यूज / छुट्टी लेकर घर वालों संग समय बिताने पहुंचा था फौजी पति…घर में घुसते ही लटकी मिली पत्नी की लाश, एक पल में हाथ से छूटा परिवार

छुट्टी लेकर घर वालों संग समय बिताने पहुंचा था फौजी पति…घर में घुसते ही लटकी मिली पत्नी की लाश, एक पल में हाथ से छूटा परिवार

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : January 7, 2025, 4:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

छुट्टी लेकर घर वालों संग समय बिताने पहुंचा था फौजी पति…घर में घुसते ही लटकी मिली पत्नी की लाश, एक पल में हाथ से छूटा परिवार

Viral News Ballia: खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में सोमवार की सुबह नीलू पांडेय 25 ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

India News (इंडिया न्यूज), Viral News Ballia: यूपी के बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव में सोमवार को एक खबर कान पड़ी जिसे सुनते ही सबका दिल दहल उठा। तड़के के एक विवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुद की जिंदगी खत्म कर आत्महत्या कर ली। जिला पुलिस ने खुद यह जानकारी दी। साथ ही पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में मृतका महिला के पति समेत ससुराल पक्ष के पूरे छह लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद उन्होंने आगे बताया कि जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भुईली निवासी सुभाष पांडेय की पुत्री नीलू पांडेय की शादी 2023 में हथौज निवासी राकेश राय से कराई गई थी।

घर से बाहर टहलने निकला था पति

आगे कि जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि,खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में सोमवार की सुबह नीलू पांडेय (25) ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति राकेश राय टहलने निकला था। आगे पुलिस ने बताया कि घर लौटने पर राकेश ने पत्नी नीलू को आवाज लगाई लेकिन सामने से कोई जवाब ना मिला। जिसके बाद पत्नी को ढूंढता हुआ वह अपने कमरे की ओर बढ़ा। अपने कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी सामने से कुछ प्रतिक्रिया ना मिलने पर उसने खिड़की से देखने पर राकेश को नीलू पंखे से लटकती हुई मिली जिसे देखते ही उसके होश उड़ जाते है।

एनाकोंडा का खाना बनने के लिए खुद पहुंच गया ये शख्स, शरीर पर कैसे लिपट गया विशालकाय सांप? Video में देखें मौत का खौफ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालत देखते ही परिजन आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। खेजुरी की पुलिस थानाध्यक्ष अनीता सिंह ने बताया कि हथौज गांव में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना सोमवार दोपहर को उन्हें मिली तथा पुलिस ने शव को आगे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

साथ ही उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में महिला के परिजनों की तहरीर पर पति राकेश राय, मृतक की सास और ससुर, जेठ-जेठानी सहित घर के पूरे छह सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। सिंह ने बताया कि महिला का पति राकेश सेना में बतौर फौजी की पोस्ट पर है और वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी लेकर घर आया हुआ है।

गंगाजल को ‘मौत का खेल’ बना कितनो को किया रास्ते से साफ़, TV सीरियल देख तांत्रिक की हैवानियत सुन कांप उठेगी रूह, कैसे खुली पोल?

Tags:

Uttar Pradesh BalliaViral News Ballia

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT