संबंधित खबरें
कब्र से जागे दो मुर्दे, सालों तक करते रहे जमीन का व्यापार, जब लोगों को पता चली हकीकत, तो…
Viral News: 80 करोड़ की लॉटरी, रातों-रात चमक उठी किस्मत, लेकिन अगले ही दिन शहर की नालियां साफ करने लगा शख्स
श्मशान में खाई हड्डियां, चिता की राख संग करना पड़ा…'आईआईटीयन बाबा' ने बताया कैसा होता है अघोरियों का भोजन, देखकर ही…?
अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना लिव-इन पार्टनर ये लड़की, लेकिन यही पैसा बन गया इसकी हत्या का कारण, जानें पूरी खबर?
स्टेज पर सरमा रहे जीजा के पास चुपके से बैठी साली, फिर दबोचकर किया ऐसा काम, शर्म से पानी-पानी हो गाए दूल्हा
साध्वी नहीं हैं हर्षा रिछारिया? जटाएं नकली…आंखों में लगाती हैं लेंस, मां ने खोल दिया ऐसा राज, मच गया तहलका
Bangladeshi woman arrested: बांग्लादेश की रजिया 11 साल पहले बॉर्डर पार कर गलती से भारत आई थी। इसके बाद वे यहीं रहने लगी। उसने एक युवक से शादी कर ली और फिर यहां नाम बदलकर रहने लगी। उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। पुलिस जांच करने पहुंची तो खुलासा हुआ। महिला और उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
पकड़ी गई महिला राजिया बांग्लादेश के जसोर जिले की मूल निवासी है। वह पिछले 11 साल से समुहा निवासी पुत्तन शाह की पत्नी के तौर पर गांव में रह रही थी। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया पुत्तन शाह की पत्नी का देहांत हो चुका है। महिला अपनी असली पहचान छिपाकर पुत्तन शाह की मृत पत्नी का नाम ‘खातून बेगम’ का इस्तेमाल कर रही थी।
बरेली में बांग्लादेश की एक महिला पिछले 11 साल से पहचान छिपाकर नवाबगंज के गांव समुहा में रह रही थी। पासपोर्ट आवेदन की जांच के लिए जब पुलिस गांव पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। गुरुवार को एलआईयू ने भी गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की। महिला और उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। पकड़ी गई महिला राजिया बांग्लादेश के जसोर जिले की मूल निवासी है। वह पिछले 11 साल से समुहा निवासी पुत्तन शाह की पत्नी का नाम इस्तेमाल कर गांव में रह रही थी।
उसने रिछा के पते पर आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड भी बनवा लिया था। बीते दिनों उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। आवेदन की जांच के लिए बीते दिनों पुलिस गांव पहुंची थी। इसी दौरान मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। 23 फरवरी को एलआईयू की टीम के साथ गांव पहुंची पुलिस ने महिला और उसके पति को पकड़कर थाने ले गई। जांच में फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में पति पुत्तन शाह की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वे 11 साल पहले धोखे से बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश कर गई थी। भटकते हुए वह रिछा पहुंची। यहां आने के बाद रिछा के एक युवक से उसने शादी की थी। कुछ समय बाद ही पति की मौत हो गई। इसके बाद वह पुत्तन शाह के साथ बतौर पत्नी रहने लगी। वहीं एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि बांग्लादेश की महिला शादी करने के बाद नाम पता छिपाकर रह रही थी। अवैध रूप से निवास की स्थिति में उसके खिलाफ रिपोर्ट कराई है।
Also Read: राजस्थान एटीएस ने शिक्षक भर्ती पेपर लीक के मुख्य आरोपी को किया गिफ्तार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.