संबंधित खबरें
डूब जाएगी दुनिया! चौंकाने वाली रिपोर्ट देखकर, वैज्ञानिकों के उड़े होश
बीच सड़क पर झोटा-झोटी करने लगीं दो लड़कियां, वीडियो में सड़क पर लोट गईं…लिपट कर जो मिला नोंच डाला
शख्स ने बिजली के तार पर सुखाए कपड़े, वीडियो देख यूजर बोला- भाई शायद अपनी पत्नी से परेशान है…
चाय के साथ कीड़ों का जूस तो नहीं पी जा रहे? अदरक के अंदर निकल रहे ये 'काले शैतान', कूटने पर नजर भी नहीं आते
आग उगल रही मरी हुई मुर्गियां? चौंकाने वाला वीडियो देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
वो मुर्दाखोर जानवर जिससे डरती है लाशें, कब्र खोद कर निगल जाते शव, खुंखार होता है वो मंजर!
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: साउथ कोरिया के के-पॉप सिंगर औरा इस समय बिग बॉस 17 में नजर आ रहे हैं। वह एक एपिसोड में अपना आपा खोते हुए नजर आए। औरा ने आयशा खान के मुंह पर तेजी से कंबल फेंका। और इश हरकत के बाद आयशा ने इस चीज का विरोध भी किया। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सिंगर सलमान खान के शो से बाहर होने वाले हैं।
बता दे कि आयशा बेड पर लेटी हुई थी और उसे दौरान अभिषेक से बात कर रही थी। इस बीच अचानक औरा आए और उनके ऊपर कंबल झटकते हुए फेंक के चले गए। इसके बाद आयशा हकबकाते हुए औरा के पीछे जाने लगी और उन्होंने कहा कि उन्हें लगी है। औरा की इस हरकत को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी होने लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। Bigg Boss 17
View this post on Instagram
एपिसोड को देखने के बाद यूजर्स का दावा यह है कि इस हरकत के बाद औरा घर से बाहर होने वाले हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार इस लाने का मकसद समझ नहीं आया, खैर यह औरा शो के लिए नहीं था” वही दूसरे यूज़र ने लिखा, “यह हो क्या रहा है इस सीजन में”
औरा की इस हरकत पर परिवार वालों ने भी रिएक्ट करते हुए सवाल उठाए थे। ऐसे में औरा परिवार वालों को समझाते हुए नजर आए कि उन्होंने आयशा पर हमला नहीं किया। जैसा कि सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने गुस्से में चादर खींची थी। उन्होंने कहा उनका ऐसे कुछ भी करने का इरादा नही था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.