ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bigg Boss 17: अंकिता ने विक्की को दिया फालतू का टैग, कपल की लड़ाई में ये बात आई बाहर

Bigg Boss 17: अंकिता ने विक्की को दिया फालतू का टैग, कपल की लड़ाई में ये बात आई बाहर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : January 7, 2024, 11:51 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17: अंकिता ने विक्की को दिया फालतू का टैग, कपल की लड़ाई में ये बात आई बाहर

Bigg Boss17

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 अपने नाम और काम की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। वहीं अभिषेक कुमार इस समय बिग बॉस की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। समर्थ को चांटा मारने के बाद अंकिता लोखंडे ने यह फैसला लेते हुए अभिषेक को घर से बेघर कर दिया था कि यह शो के हिसाब से सही नहीं है, लेकिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने पूरे बेड बजे के साथ अभिषेक को दोबारा घर के अंदर एंट्री कर दी।

सभी सितारे अभिषेक के सपोर्ट में उतरे

बता दे की फिल्मी सितारों से लेकर टीवी स्टार तक सभी अभिषेक के सपोर्ट में उतरे थे और भारी डिमांड को देखते हुए अभिषेक को शो में वापस लाया गया। सलमान ने बिल्कुल वैसा ही किया और अभिषेक को एक बार फिर से ही शो का हिस्सा बना दिया। अभिषेक के वापस आने से मुनव्वर फारूखी और आयशा खान की खुशी को देखा जा सकता था। वही वीकेंड का वार पर एक टास्क रखा गया जहां एक बार फिर से अंकिता और विक्की के बीच कहां सुनी हो गई।

टास्क में हुई कहां सुनी

बता दे की टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे को मुनव्वर और विक्की जैन के बीच किसी एक को फालतू का टैग देना था। जिसका जवाब देते हुए अंकिता ने पति विक्की के पीछे खड़े बोर्ड पर फालतू का टैक लगा दिया। यह बात विक्की को काफी चुभी। वहीं टास्क के बाद विक्की को अंकिता पर बरसते हुए भी देखा गया। वह कहते हैं “आई हो गेम शो के लिए लेकिन रिश्ता भी तो है ना मैं भूल नहीं हूं आप भूल गई हो”

अपनी सफाई देते हुए अंकिता कहती है, “तुझे क्या लगता है कि तेरे ऊपर मैं मुन्ना को चुनूंगी” जिस पर विक्की कहते हैं, ‘कर दिया’

इसके साथ ही बता दे की शो के आज के एपिसोड में काफी मस्ती होने वाली है। आज शो के सेट पर तब्बू पहुंचेंगे और घर वालों के साथ मजेदार टास्क करेंगे।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Bigg BossBigg Boss 17Bigg Boss 17 UpdateIndia News EntertainmentSalman Khanअभिषेक कुमारबिग बॉस 17सलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT