ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत को किया याद, बातों बातों में किया खुलासा

Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत को किया याद, बातों बातों में किया खुलासा

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : November 21, 2023, 9:30 am IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत को किया याद, बातों बातों में किया खुलासा

Bigg Boss 17

India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में से अंकिता लोखंडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर बात करते हुए नजर आती है। ऐसे में अंकित कई बार सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी शो में जिक्र कर चुकी है और अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

सुशांत के लिए कहीं ये बात

बता दे की हाल ही के एपिसोड में अंकित मुनव्वर फारुकी से सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए नजर आ रही है। अंकित ने मुनव्वर से कहा कि उनके दिल टूटने के बाद शायरी पुरानी यादें ताजा कर देती है। वह कहती है, ‘मत बोलो यार सारी चीज, वह हिट करती हैं, बुरी तरह लेकिन मुझे बहुत पसंद लगा जो तुमने कहा’ इसके बाद अंकित सुशांत की फिल्म एमएस धोनी का कौन तुझे गाना गुनगुनाने लगते हैं।

अंकित ने किया सुशांत को याद

मुनव्वर से बात करते हुए अंकित सुशांत को याद करते हुए कहती है कि वह बहुत अच्छा इंसान था। मैं ऐसा बोलती हूं था तो मुझे बहुत अजीब लगता है। मतलब अभी तो ठीक है। नॉर्मल हो गया है, सुशांत अब वह नहीं रहा इस दुनिया में तो यह बहुत ही खराब फीलिंग है।

अंतिम संस्कार में नहीं गई थी अंकित

मुनव्वर से बात करते हुए अंकित ने बताया कि वह सुशांत की डेथ के बाद उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी। अंकित इस दौरान कहती हैं, ‘लोगों के वर्जन हैं सबके अलग अलग लेकिन उन लोगों में से आपको एक दम सही पता है। उसके बाद अंकिता ने खुलासा किया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं। अंकिता ने कहा- मैं तो उसके फ्यूनरल पर भी नहीं गई थी। मैं जा ही नहीं पाई. मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये। मैं ये देख सकती थी’

उसके आगे की अंकिता ने बात को जोड़ते हुए कहा, ‘विक्की ने बोला कि तू जा कर आ, मैंने कहा नहीं, कैसे देख सकती हूं, मैंने वो एक्सपीरियंस ही नहीं किया था कभी लाइफ में। मैंने पहली बार अपने पापा को देखा मुन्ना ऐसे। मुझे पता चला कि किसी का जाना क्या होता है। मैं पापा को बार-बार बिग बॉस के बारे में बोलती थी। ये सारी चीजें हिट करती हैं’

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Ankita LokhandeBigg Boss 17Bigg Boss 17 Ankita LokhandeIndia News EntertainmentMunawar Faruquisushant singh rajputSushant Singh Rajput deathअंकिता लोखंडेबिग बॉस 17मुनव्वर फारुकीसुशांत सिंह राजपूत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT