संबंधित खबरें
Mahakumbh की वायरल खूबसूरत मोनालिसा के भाई को 9 लोगों ने मिलकर पीटा, पिता के साथ किया ऐसा सलूक, वीडियो में देखें परिवार की दुर्दशा
महाकुंभ की Monalisa का हुआ मेकओवर, अब पहचान में नहीं आ रहा खूबसूरत चेहरा, वीडियो देख लोगों को याद आई रानू मंडल
Viral Video: कुत्ते का इंतकाम, टक्कर लगने पर 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार मालिक को खोजा, फिर लिया ऐसा बदला, याद रखेंगी 7 पुश्तें
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 का आज ग्रैंड फैलाने होने वाला है। वही बिग बॉस को आज अपना विनर भी मिल जाएगा, लेकिन इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी इससे पर्दा उठना भी बाकी है। इसको लेकर फैंस के बीच भी बड़ी बहस चल रही है। शो में जैसे कि देखा जा सकता है की पांच फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अरुण महाशट्टी और मन्नारा चोपड़ा इस समय मौजूद है। जिसमें से सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं।
फाइनल से ठीक पहले अंकिता लोखंडे की सास यानी की रंजना जैन ने विनर को लेकर अपना रिएक्शन सामने रखा। हाल ही में विक्की जैन की मां ने बिग बॉस के सेट के बाहर पैपराजी से बात की और अपनी बहू को सपोर्ट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता की सास और मां एक साथ नजर आ रही है।
Ankita's mother and mother-in-law (Vicky's mother) on the set of #BiggBoss17GrandFinalepic.twitter.com/ewlIYX0fFb
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 27, 2024
बता दे कि दोनों के साथ स्पॉट होने पर पैपराजी ने अंकिता की सास से सवाल करते हुए कहा कैसा लग रहा है। आपको अंकिता जी जीत की एकदम करीब आ चुकी है। बहुत अच्छा खेल रही है। इस पर आप क्या कहेंगे? बात का जवाब देते हुए अंकिता की सास ने कहा, “जीतेगी ट्रॉफी लेकर आएगी घर” Bigg Boss 17
ऐसा पहली बार हुआ है जब अंकिता की सास ने उन्हें सपोर्ट करते हुए देखा गया है। इससे पहले उन्हें कई बार अंकिता के विनर बनने पर सवाल किए गए थे। जिस पर उन्होंने बिग बॉस के ऊपर पक्षपात का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि विक्की नहीं जीतेगा क्योंकि वह स्टार नहीं है और अंकिता एक एक्ट्रेस है। तो उसकी जीतने की ज्यादा चांसेस है। जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। Bigg Boss 17
इसके साथ ही जब फैमिली वीक में रंजना बिग बॉस के घर के अंदर आई थी। तब भी अंकिता को लेकर गलतियों को गिरा रही थी। इसके बाद अंकिता भी कही टूट गई थी और अब विक्की के शो से बाहर हो जाने के बाद अंकिता की मां के रंग बदल गए हैं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.