ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bigg Boss 17-Karwa Chauth: बिग बॉस के घर में दिखी करव चौथ की धूम, मशहूर जोड़े ने खोला व्रत

Bigg Boss 17-Karwa Chauth: बिग बॉस के घर में दिखी करव चौथ की धूम, मशहूर जोड़े ने खोला व्रत

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : November 2, 2023, 6:01 am IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 17-Karwa Chauth: बिग बॉस के घर में दिखी करव चौथ की धूम, मशहूर जोड़े ने खोला व्रत

Bigg Boss 17-Karwa Chauth

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17-Karwa Chauth, दिल्ली: पूरे देश में 1 नवंबर को धूमधाम से करवा चौथ का पर्व मनाया गया और इसी धूम को बिग बॉस 17 के घर पर भी देखा गया। इस दौरान अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ तो वही ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ करवा चौथ का त्यौहार सेलिब्रेट कर रही थी।

रेड कलर की साड़ी में दुल्हन सी सजी एक्ट्रेस

बता दे कि बिग बॉस की मशहूर कपल की जोड़ी अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या ने अपने पतियों के लिए बिग बॉस के घर में करवा चौथ का व्रत किया और चांद देखकर व्रत तोड़ा। वहीं अब इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक्ट्रेस को साथ में व्रत खुलते देखा जा सकता है।

विक्की के लिए अंकित ने रखा व्रत

बता दे कि अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान अंकिता रेड कलर की साड़ी में देखा गया वहीं विक्की जैन डार्क ग्रे कलर की शेरवानी पहने नजर आए। अंकित की साड़ी की अब सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। इस दौरान उन्होंने विधि विधान से अपना व्रत पूरा किया इसके बाद उनके सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरों को देखा जा सकता है।

ऐश्वर्या शर्मा ने खोला पति के लिए व्रत

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने भी अपने पति नील के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को वाइन कलर की साड़ी में देखा गया। वहीं नील ने लाइट ब्लो कलर की सेरवानी पहनी थी। साथ ही एक्ट्रेस ने पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का व्रत किया।

कपल का झगड़ा बनता है सुर्खियां

बिग बॉस के घर के अंदर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच काफी झगड़ा को भी देखा जाता है। जो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ नील और ऐश्वर्या की बात करें तो वह भी कभी इन झगड़ों में शामिल हो जाते हैं।

 

ये भी पढे़:

Tags:

Aishwarya SharmaAnkita LokhandeBigg BossIndia newsIndia News EntertainmentKarwa ChauthVicky Jainअंकिता लोखंडेऐश्वर्या शर्माकरवा चौथबिग बॉसविक्की जैन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT