संबंधित खबरें
सुहागरात पर खुला 'कलियुगी दुल्हन' का गंदा राज? सूरज निकलते ही हुआ ऐसा कांड, कहीं का नहीं रहा दूल्हा
जिंदा महिला का पोस्टमार्टम? सट्रेचर पर अचानक सुनाई दी ऐसी आवाज, मुंह को आ गया कलेजा!
67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार
इस रियल लाइफ वैम्पायर के प्यार में पड़े इस लड़के ने रचाई शादी…सच्चाई जानते ही दोस्तों के उड़ तोते, बोले-'क्या पीती हो खून'?
'कुर्बानी दे देंगे', Boss के चरणों में गिर पड़े इस कंपने के कर्मचारी, सामने आया कलियुगी कॉर्पोरेट का चौंकाने वाला वीडियो
पहले संबंद्ध बढ़ाने वाली दवा ली खा, रात में हुआ ऐसा कि…सुबह बिस्तर पर मिली लाश
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Finale, Priyanka Chopra Note For Mannara Chopra: कुछ ही दिनों में बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस शो के विनर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि हाल ही में इस शो से 6 कंटेस्टेंट में से टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। हाल ही में शो से एक और एविक्शन हुआ है। अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन (Vicky Jain) घर से बाहर हो गए हैं। अब इस शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) और अरुण माशेट्टी (Arun Mashettey)।
इस शो के ग्रैंड फिनाले में मन्नारा चोपड़ा की एंट्री हो गई है। इस खुशी में मन्नारा की कजिन बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से सपोर्ट मिला है। बता दें कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मन्नारा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करती नजर आई। प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर मन्नारा की फोटो शेयर की है। इस पोस्ट में देसी गर्ल ने अपनी बहन मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट दिया है। इस पोस्ट में प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “अपना बेस्ट दें और बाकी के बारे में भूल जाएं। कार्पे डायम मन्नारा चोपड़ा (लाल दिल इमोजी) #BIGBOSS @kaminichoprahanda”
इससे पहले उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने भी मन्नारा चोपड़ा के लिए एक वीडियो मैसेज भेजा था। वो मन्नारा की दूसरी चाची के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मधु चोपड़ा ने कहा, “हाय मन्नारा, मैं लॉस एंजेलिस से मामी हूं। आप बहुत अच्छा कर रही हैं। बधाई हो! आप पहुंच गए हैं, कम से कम आप फाइनलिस्ट में से एक हैं। मुझे आप पर बहुत गर्व है। मजबूत बने रहें। अपने कंधे पर मजबूत सिर रखें। खुद को तोड़ने न दें। आप एक चोपड़ा लड़की हैं और आप वास्तव में मजबूत हैं। शुभकामनाएं।”
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.