ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bigg Boss 17: 'बिग बज' का प्रोमो आया सामने, साउंडस मौफकीर ने समर्थ जुरेल को बताया इस स्टार की सस्ती कॉपी'

Bigg Boss 17: 'बिग बज' का प्रोमो आया सामने, साउंडस मौफकीर ने समर्थ जुरेल को बताया इस स्टार की सस्ती कॉपी'

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 21, 2023, 6:49 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17: 'बिग बज' का प्रोमो आया सामने, साउंडस मौफकीर ने समर्थ जुरेल को बताया इस स्टार की सस्ती कॉपी'

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17 Bigg Buzz: कॉमेडियन के साथ एक्टर कृष्णा अभिषेक द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘बिग बज’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ चुका है। इस शो में बिग बॉस से बाहर निकले कंटेस्टेंट और पूर्व कंटेस्टेंट को होस्ट कृष्णा के साथ मजेदार बातचीत करते हुए दिखेंगे। इसके आने वाले नये एपिसोड में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की कंटेस्टेंट साउंडस मौफकीर शो का हिस्सा बनेंगी। साउंडस मौफकीर शो में ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बारे में बात करते हुए अपने विचार को शेयर करने वाली हैं।

‘बिग बज’ का प्रोमो हुआ रिलीज

जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘बिग बज’ के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है। वहीं  इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि, शो में साउंडस मौफकीर मेहमान बनकर आई हैं। साउंडस को ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट के बारे में बात करते हुए दिखाया नजर आ रहे हैं। साउंडस ने कृष्णा अभिषेक से कहा कि, ‘नील और ऐश्वर्या दोनों घर पे चप्पल लेकर भागते और उसको मारते हैं’।

बस इतना ही नहीं, इसके अलावा वह ‘बिग बॉस 17’ के एक और कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल के बारे में भी बयान देती हैं कि, समर्थ ऋतिक रोशन की वह सस्ती कॉपी हैं’। एपिसोड का प्रोमो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘इस वीकेंड मनोरंजन और गपशप होगा एक लेवल ऊपर, साउंडस मौफकीर के सौजन्य से’।

 खतरों के खिलाड़ी 13 में नहीं देख पाये थे यहां देख पायेंगे

बता दें कि, साउंडस मौफकीर और ऐश्वर्या शर्मा दोनों ने एक साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भाग लिया था और दोनों ने कंटेस्टेंट की शो में बहस भी देखने को मिली थी। साउंडस ने ऐश्वर्या को कमजोर खिलाड़ी बताया था। वहींं, इसके साथ ही साउंडस ने बिग बॉस शुरू होने से पहले ऐश्वर्या को लेकर कहा था कि, अच्छा है कि ‘उन्हें बिग बॉस के लिए बुलाया गया है। अब लोग उनकी ओवर-एक्टिंग और असल पर्सनैलिटी के बारे में भी जानेंगे, जो वे खतरों के खिलाड़ी 13 में नहीं देख पाए थे’।

यह भी पढें: 

Tags:

Aishwarya SharmaAnkita LokhandeBB 17Bigg Boss 17Hrithik RoshanKrushna AbhishekNeil BhattSamarth JurelVicky Jain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT