ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bigg Boss 17 Viral Video: ये हैं बिग बॉस 17 के पहले कपल, रोमांटिक डांस देख रह जाएंगे हैरान

Bigg Boss 17 Viral Video: ये हैं बिग बॉस 17 के पहले कपल, रोमांटिक डांस देख रह जाएंगे हैरान

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : October 14, 2023, 7:00 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17 Viral Video: ये हैं बिग बॉस 17 के पहले कपल, रोमांटिक डांस देख रह जाएंगे हैरान

Bigg Boss 17 Viral Video

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Viral Video, दिल्ली: टीवी का सबसे पॉपुलर शो जिसे सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है। बिग बॉस अपने 17वें सीजन को लेकर आ गया है। यह एपिसोड 15 अक्टूबर यानी कि कल से शुरू होने वाले हैं। ऐसे में इस विवादित रियलिटी शो के निर्माता ने बैक टू बैक कई प्रोमोज को लांच किया है। जिसमें से अब कपल का भी एक प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जाने माने कपल का वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस हाउस की झलक को भी प्रोमो वीडियो में दिखाई गया जिसमें सलमान खान डांस करते हुए नजर आ रहे थे। शो निर्माता ने दर्शन को अपनी सीटों से बंधे रहने की भी गुजारिश की। वहीं कुछ समय पहले ही कलर्स टीवी ने अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 का एक और प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें कंटेस्टेंट की झलक को देखा जा सकता है। निर्माता ने बिग बॉस सीजन 17 में दिखाई देने वाले पहले कपल का वीडियो जारी कर दिया है और इनका एक रोमांटिक डांस वीडियो अपलोड किया है।

प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स द्वारा कैप्शन में लिखा, “ना फेर पाओगे नजर, कुछ ऐसा होगा इस जोड़ी का आपके सामने। तो बताओ, कौन है ये जोड़ी नंबर 1? देखिए बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ़ Colors पर”

रोमांस का तड़का है यह डांस

कलर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में पहली जोड़ी और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे और उनके पति की विक्की जैन है। उनके द्वारा किए गए रोमांटिक डांस में सभी का दिल चुराया और इस कपल को लोगों ने पहचानते ही अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को बिग बॉस में जाने के लिए बढ़ाई दी। आखिर में बता दे कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के अलावा ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, इशा मालवीय, मुनिवर फारूकी जैसे सिलेबस को भी सलमान खान के शो में देखा जाने वाला है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

bb17Bigg BossBigg Boss 17Bigg Boss 17 Contestantsbigg boss 17 newsbigg boss season 17India newsIndia News EntertainmentSalman Khanबिग बॉसबिग बॉस 17बिग बॉस सीजन 17सलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT