होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bigg Boss S17: अंकिता लोखंडे को लगा सबसे बड़ा धक्का, ईशा मालवीय ने दिया धोखा

Bigg Boss S17: अंकिता लोखंडे को लगा सबसे बड़ा धक्का, ईशा मालवीय ने दिया धोखा

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : November 7, 2023, 9:39 am IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss S17: अंकिता लोखंडे को लगा सबसे बड़ा धक्का, ईशा मालवीय ने दिया धोखा

Bigg Boss 17

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss S17, दिल्ली: विवादित शो बिग बॉस के घर पर हर हफ्ते की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क से होती है। और हर नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस एक टास्क के साथ कंटेस्टेंट्स को एक नया चैलेंज देते हैं। बता दें बिग बॉस ने अपनी नॉमिनेशन प्रक्रिया के जरिए लोगों के झूठे रिश्तों को बेनकाब करने की कोशिश की थी। ‘बिग बॉस 17’ के घर वालों के लिए मेकर्स ने, नॉमिनेशन के टास्क में फिर एक बार ट्विस्ट लेकर आए हैं।

इस टास्क के मुताबिक एक कमरे में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को आपस में उन्हें दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करना है। बता दें कि नील और ऐश्वर्या ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को नॉमिनेट कर दिया और वही विक्की-अंकिता ने नील और ऐश्वर्या को नॉमिनेट कर दिया। मगर अंकिता लोखंडे को सबसे बड़ा धक्का तब लगा, जब ‘दीदी दीदी’ करते हुए उनके पीठ पीछे घूमने वाली ईशा ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया।

ईशा को अंकिता की रवैया नहीं पसंद

ईशा कहती है कि अंकिता सारी बातें अपने दिल में ही रखती हैं और इस वजह से उनकी ये आदत उन्हें पसंद नहीं। ईशा की ये बात सुनकर बिग बॉस ने फिर अंकिता से पूछा कि क्या उन्हें ईशा के इस जवाब के बाद कुछ कहना है? तो वही अंकिता ने बिग बॉस के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैंने हमेशा ईशा को सबसे आगे रखा और मैंने कई बार बोला भी है कि वो मेरी प्रायोरिटी रहेगी हमेसा, लेकिन आज ईशा ने मुझे इस तरह धोखा दिया है कि मुझे न तो ईशा और नील से ऐसी उम्मीद थी।

‘बिग बॉस’ ने टीम दिमाग को ये चैलेंज दिए

वही बात करे टीम दम से, तो तहलका भाई, 07 अनुराग, असमर्थ जुरेल और रुण महाशेट्टी को नॉमिनेट किया गया, तो वही टीम दिमाग को ‘बिग बॉस’ ने ये चैलेंज दिया था कि अगर वो इस बात का सही अनुमान लगा लेते हैं कि ‘दिल और दम’ के टीम ने आखिर कौन से कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया है, तो वो सभी सेफ हो जाएंगे और अगर गलत जवाब देते है तो उनकी टीम से दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया जायेगा।

लेकिन टीम दम ने गलत जवाब दिया और उनकी टीम से मन्नारा चोपड़ा और नावेद को नॉमिनेट किया गया। बता दें की इस हफ्ते ‘बिग बॉस 17’ के घर से मन्नारा चोपड़ा, नवीद, अनुराग, तहलका भाई, अरुण महाशेट्टी, समर्थ जुरेल, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे ये सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं।

ये भी पढ़े-

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.inअंकिता लोखंडेमन्नारा चोपड़ाविक्की जैन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT