India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: जमुई प्रखंड के अमारी पंचायत के खरुई बरियारपुर गांव में खेल-खेल में 5 साल के दो बच्चों ने मरे हुए सांप को आग में पकाकर खा लिया। सांप खाने की बात जानकर परिजन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लेकर आ गए। हालांकि बच्चों की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बच्चों की मां ने कही यह बात
मरे हुए सांप खाने की जानकारी देते हुए बच्चों की मां रूबी खातून ने बताया कि गांव के ही एक बड़े बच्चे ने मरे हुए सांप को खेत से उठाकर घर के पीछे लकड़ी से जला दिया और मेरे बेटे को मरा हुआ सांप का छोटा सा टुकड़ा खिला दिया। बच्चों के सांप खाने की बात जानकर हम लोग काफी डर गए। उन्होने कहा कि हम बच्चों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए हैं।
ये भी पढ़े:-Courts To Votes: कोर्ट से वोट तक, जानिए अभिजीत गंगोपाध्याय और उनके विवाद के बारे में
पैसे का लालच देखर खिलाया सांप
दूसरे बच्चे की नानी जहाना खातून ने बताया कि मेरे नाती को गांव के ही एक बच्चे ने लालच देकर सांप का पका हुआ टुकड़ा खिला दिया। उस बच्चे ने मेरे नाती को लालच दिया कि इसको खाने से शरीर में ताकत होगा और बॉडी बन जाएगा सांप का टुकड़ा खाओगे तो हम पैसा देंगे। यह खाकर मेरे नाती को सांप का पका हुआ टुकड़ा को खिला दिया।
दोनों बच्चों का चल रहा है इलाज
सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में डॉक्टर घनश्याम सुमन ने बताया कि दोनों बच्चों को ऑब्जर्वेशन में कुछ घंटे के लिए रखा जाएगा उसके बाद दोनों बच्चों के स्वास्थ्य को देखकर अस्पताल से रिलीज कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े:-भारत और साउथ कोरिया इन क्षेत्रों में बढ़ा सकता है दोस्ती, JCM के बैठक में बोले S Jaishankar