Body Massage Benefits: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के वजह से लोगों की आम जिंदगी में भी कई तरह के बदलाव आए हैं। घंटों तक एक जगह पर बैठे रहना है या फिर गलत पोजीशन में सो जाने से कई बार शरीर के कई हिस्सों में दर्द होने लगता है। जिससे परेशान होकर इंसान मालिश करवाता है लेकिन क्या आपको पता है, मालिश कराने से सिर्फ शरीर का दर्द नहीं जाता इसके कई और फायदे भी होते हैं। आज की रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे मालिश कराने की हमारे शरीर को कौन से फायदे मिलते हैं।

तनाव से राहत

नियमित रूप के अंतराल में शरीर की मालिश कराने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। कोलेस्ट्रॉल एक तरह का हार्मोन है जो तनाव की अनुभूति शरीर के अंदर कराता है। बॉडी मसाज से स्ट्रेस जैसी समस्या से राहत मिल जाती है।

मांसपेशियों के दर्द से आराम

मालिश कराने से शरीर का ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और शरीर की सूजन भी कम कर होती है। जिससे मांसपेशियों के अंदर के दर्द से आराम मिल जाता है। अगर नियमित रूप से मालिश कराई जाए तो नसों को आराम मिलता है और मन की शांति भी रहती हैं।

नींद आने की परेशानी दूर

नियमित अंतराल पर मालिश कराने से या फिर रोजाना रात में सोने से पहले बॉडी की मालिश करने से शरीर की थकान दूर हो जाती है और गहरी नींद का अनुभव होता है। मालिश करने से शरीर और दिमाग दोनों को ही आराम मिलता हैं।

इम्यून सिस्टम होता है बूस्ट

बॉडी मसाज से शरीर के अंदर की इम्युनिटी भी बढ़ती है। बता दे कि शरीर के अंदर सफेद रक्त कोशिकाएं मालिश कराने से निर्माण करती हैं और इससे तनाव भी कम होता है और इम्यून सिस्टम बूस्ट हो जाता है। जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता हैं।

 

ये भी पढ़े: सिर्फ नाम में ही नहीं दमदार हैं ड्रैगन फ्रूट, खाने से भी मिलते हैं ढेरों फायदे