संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
Happy Birthday Tabu: बॉलीवुड ब्यूटी तब्बू आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। 52 साल की होने के बाद भी एक्टस बेहद ही गॉर्जियस लगती हैं। मानो बढ़ते सालों के साथ तब्बू की उम्र कम होती जा रही है. बॉलीवुड में अदाकारा ने काफी हिट फिल्में दी है, तब्बू हिंदी जगत ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की भी जानी-मानी स्टार हैं । उनकी प्रोफेशनल लाइफ एक खुली क़िताब की तरह रही है और पर्सनल लाइफ एक दम सीक्रेट बनी रही। बता दें कि तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की हैं. एक्ट्रस आज तक कुंवारी है।
तब्बू ने अब तक शादी क्यों नहीं की ये सवाल उनके फैंस के मन में अक्सर उठता रहा है। वही जब एक्ट्रेस से शादी न करने की वजह पूछी जाती है, तो तब्बू मजाक में ही सही इसका जवाब देते हुए वजह अजय देवगन को बताती है। अदाकारा का नाम अपने जमाने के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ खूब जुड़ा रहा था। इसकी वजह दोनो की ऑन और ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग थी। दोनों सितारे एक दूसरे के साथ इतने कंफर्टेबल थे कि इनके इश्क की चर्चाएं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब रहे है। आलम ये था कि कथित तौर पर नागार्जुन और आमला की शादी पर भी संकट के बादल छाने लगे थे।
साल 1992 में तबू और नागार्जुन के इश्क की खबरें मीडिया में छाने लगी थीं। दोनों की पहली मुलाकात इनकी पहली फिल्म शिशिंद्री के दौरान हुई थी। दोनों सितारों ने उस वक्त कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। दोनें उस वक्त काफी अच्छे दोस्त बने थे। जिसके बाद अक्सर दोनों स्टार्स एक साथ स्पॉट हो जाते थे। उसी दौरान ये तस्वीरें सामने आई थीं। जिससे इनके इश्क की खबरों को बल मिला था। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी फैंस को भी खूब भाती थी। बाद में इनके इश्क के चर्चे शुरू होने लगे थे। दोनों सितारे जब भी कहीं स्पॉट होते थे तो दोनों की नजदीकियां कई सवाल खड़े करने लगती थीं। बावजूद इसके इन खबरों से बेपरवाह नागार्जुन-तबू की बॉन्डिंग मजबूत होती गई।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म स्टार तबू ने एक्टर नागार्जुन के साथ करीब 8 साल तक रिश्ता रखा था। कहा जाता है कि उस वक्त तबू नागार्जुन के साथ अपना घर बसाने के भी सपने बुनने लगी थीं। नागार्जुनसंग तबू की तीसरी शादी को लेकर भी खबर उड़ने लगी थी। मीडिया में ये तक खबरें आने लगा थी कि एक्टर नागार्जुन अपनी दूसरी शादी खत्म कर तबू संग घर बसाने की तैयारी में हैं।
तब्बू और नागार्जुन के इश्क के चर्चें चार ओर होने लगें थे,आलम ये था कि कथित तौर पर नागार्जुन और आमला की शादी पर भी संकट के बादल छाने लगे थे। उसी बीच मीडिया में चल रही कई रिपोर्ट्स ने गुजरे वक्त में खूब तूल पकड़ा था। जिसके बाद नागार्जुन के साथ अपनी शादी को बचाने के लिए एक्टर की दूसरी पत्नी आमला को खुद सामने आना पड़ा था।
नागार्जुन की पत्नी आमला के कानों तक भी जब तबू और नागार्जुन के इश्क की खबरें पहुंची थी। उसके बाद आमला ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक्ट्रेस तबू को अपने घर पर आमंत्रित किया था। जिसकी तस्वीरें भी उस वक्त खूब चर्चा में रहीं। इन तस्वीरों के साथ अदाकारा आमला ने मीडिया को बताया कि तबू उनकी फैमिली फ्रेंड हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.