संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Female Writers, दिल्ली: बॉलीवुड की फिल्मों में हमें कई ऐसे किरदार देखने को मिले जो महिलाओं की फीलिंग को समझते हैं या फिर यूं कहा जाए कि वह किसी भी लड़की के लिए परफेक्ट हो सकते है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन लेखिकाओं के बारे में बताएंगे। जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे किरदार को जन्म दिया है। जो आज के समय में सभी के पसंदीदा बन चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सिनमां को पूरी तरीके से बदल के रख दिया हैं।
आज के समय का एक ऐसा आदमी जो सेंसिटिव है, जो रो सकता है, जो शर्मा सकता है, साथ ही जो औरतों की फीलिंग और उनकी अहमियत को समझता है। वह आदमी जो अपनी फीलिंग को कभी छुपाता नहीं है, बॉलीवुड में ऐसे कई किरदार जन्मे जिन्होंने आज के समय के सिरोटाइप को तोड़ के रख दिया और इनकी पीछे बॉलीवुड की लेखिकाओ ने अहम भूमिका निभाई है। जिस समय में आदमियों की मस्कुलर अंदाज, उनके लड़ाई झगड़े वाले अंदाज, को लोग पसंद करते थे। उस समय में उन्होंने अपनी लिखन से ऐसे किरदारों को जन्म दिया, जो औरतों के लिए परफेक्ट मैन साबित हुए।
डॉ जग फिल्म में बस एक सिंपल सा थैरेपिस्ट था। जो हर एक औरत को समझता था। जिसका किरदार बहुत सेंसिटिव था। फिल्म में डॉ जग का किरदार शाहरुख खान द्वारा प्ले किया गया था। जो एक नॉन जजमेंटल इंसान है। जो आज के समय के मॉडल स्टेटस को ब्रेक करते हुए फेमिनिस्ट रिलेशन को दर्शाता है। वही आज इस किरदार से हर कोई प्यार करता हैं।
दिल धड़कने दो आज तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक मानी गई है जिस समय सनी जो फरान अख्तर द्वारा प्ले गया गया करैक्टर था। उसमें आशा के हस्बैंड यानी कि राहुल बोस को महिलाओ के लिए गलत सोच पर कॉमेंट करने पर तंज कसा था। उन्होंने महिलाओं को सपोर्ट करते हुए कहा था कि आपका कोई अधिकार नहीं बनता कि आप किसी औरत की जिंदगी पर काबों करें। वह इस किरदार को सभी ने काफी पसंद भी किया था। वही दर्शकों का कहना था कि ऐसा किरदार असल जिंदगी में भी होना चाहिए।
मनमर्जिया में रोबी एक ऐसा आदमी था। जिसके लिए हर एक औरत आशा करती है कि उसे भी वहीं मिले यह किरदार अभिषेक बच्चन द्वारा प्ले किया गया था। जो इमोशनल होने के साथ-साथ एक परफेक्ट पार्टनर भी था। इस किरदार को अंडरस्टैंडिंग, केयरिंग और नॉन जजमेंटल बनाया गया था। जो किसी भी लड़की के सपनों का राजकुमार हो सकता हैं।
राज़ी में विकी कौशल द्वारा प्ले किया गया आलिया भट्ट के पति का किरदार इकबाल जो लोगों को काफी पसंद आया था। इस किरदार ने यह समझा कि आलिया जिसने अपने घर के साथ अपने देश को भी छोड़ा है। उसे घोलने मिलने के लिए थोड़ा समय लगेगा, साथ ही उसने अपनी पत्नी के इंटरेस्ट को भी रिस्पेक्ट किया। ऐसे सपोर्टर और परफेक्ट हसबैंड की ख्वाहिश आज के समय में कई महिलाएं करती हैं।
ये भी पढ़े: अदा शर्मा की करियर की शुरुआत से अभी तक की फिल्में, 2008 से 2023 तक मेहनत के बाद मिला फल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.