India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood: अक्षय कुमार खुद को फिट रखने के लिए जमकर हमेशा वर्कआउट करते हैं। वो अपनी फिटनेस फिटनेस के बारे में कई बार बात भी कर चुके हैं। अब अक्षय ने खुद के वर्कआउट का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में खिलाडी कुमार पानी के अंदर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे। अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर और पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म का गाना ‘जलसा 2.0’ हाल में ही रिलीज किया गया है। इसकी रिलीज के साथ ही अक्षय कुमार का व्हाट्सएप चैनल आ गया है। अक्षय ने हाल ही में अपवा एक वीडियो व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया है। वीडियो में खिलाड़ी कुमार की सॉलिड बॉडी का जलवा देखस जा सकता है।
अक्षय कुमार ने अपने व्हाट्सएप चैनल फॉलोअर्स को सरप्राइज दिया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पूल के अंदर वर्कआउट करते दिख रहे हैं। अक्षय कुमार का अंदाज काफी देखने लायक है। अक्षय शॉर्ट्स और पूल ग्लासेज पहनकर वो पानी के अंदर क्रंचेज और सिटअप्स करते दिख रहे हैं। ये तो हम सब जानते है कि अक्षय फिटनेस फ्रीक हैं, लेकिन पानी के अंदर इस तरह का वर्कआउट करते हुए लोगों ने उन्हें पहली बार देखा है।
अक्षय कुमार की फिटनेस का कोई जवाब नहीं। वो अब 55 साल के हो गए है लेकिन इस उम्र में भी इतने फिट हैं कि यंग सब्भी एक्टर्स भी उनके आगे घुटने टेक देते हैं। अक्षय कुमार खुद को फिट रखने के लिए खुद पे बहुत मेहनत करते हैं। वे कई सालों से इसी तरह से खुद को फिट रखने में लगे हुए हैं। वो सुबह 4 बजे उठकर वर्कआउट करते हैं।
आखिरी बार खिलाडी कुमार फिल्म ‘ओएमजी’ में नजर आए थे। फिल्म को लोगो ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। फिल्म में अक्षय ने महादेव के गण का रोल निभाया था। अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द ही ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में नजर आएंगे। इसके साथ ही वो अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ में भी दिखाई देंगे।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.