संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood: शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में एक्ट्रेस ने आज लालबागचा राजा मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरे देश गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
वहीं पूरा मुंबई शहर भी इस वक्त बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। बॉलीवुड सितारे भी लगातार लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अब इस लिस्ट में ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये एक एडल्ट कॉमेडी मूवी है, जिसे अनिल कपूर के दामाद करण बूलानी ने डायरेक्ट किया है और रिया कपूर-एकता कपूर प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म में भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपला और शिबानी बेदी भी हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, ऐसे में अपनी फिल्म के रिलीज से पहले शहनाज ने लालबागचा राजा मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
सामने आए वीडियो में शाहनाज पिंक कलर के एथनिक वियर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज ने पिंक कलर के कुर्ते के साथ उसी कलर का शरारा भी पहना हुआ था। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों में बन बनाया और हल्का-फुल्का मेकअप किया। शहनाज के फैंस को भी उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो देखने के बाद फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले शहनाज गिल नए संसद भवन का दौरा कर चुकी थी। इसी बिच सहनाज गिल अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की पूरी कास्ट के साथ नई संसद देखने के लिए गयी थीं। इस दौरान चारों एक्ट्रेसेस ने साड़ी पहन रखी थी और देसी अवतार में नई संसद से उनका वीडियो भी सामने आया था। जिसमें चारों एक्ट्रेसेस नई संसद घूमती और वहां की खूबसूरत आर्ट की तारीफें करती नजर आईं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी नजर आए थे।
#WATCH | Delhi | Cast of the film 'Thank You for Coming' – Bhumi Pednekar, Shehnaaz Gill, Dolly Singh and Shibani Bedi visit the new Parliament building. pic.twitter.com/LUXjdRueA8
— ANI (@ANI) September 20, 2023
Also Read: Tiger ने अपने फैंस को दी खुश खबरी, इस दिन रिलीज होगा टाइगर श्रॉफ की फिल्म Ganapath का टीजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.