Roti For Weight Loss: लोगों को वजन कम करने के लिए अलग-अलग तरह की सलाह दी जाती है। जिसमें यह भी कहा जाता है कि अगर खाना खाने में कटौती की जाए, तो उससे उनका वजन बहुत जल्दी कम हो जाएगा लेकिन वजन को कम करने के लिए इसांन को अपनी रोज की कैलोरी से ज्यादा कैलोरी को घटाना होती है। लेकिन कई लोगों वजन कम करने के चक्कर में खाना खाना छोड़ देते है और कुछ लोग वजन कम करने के चक्कर में रोटी तक को खाना छोड़ देते हैं। जो बिल्कुल भी सही नहीं हैं।
रोटी को भारत जैसे देश में उसकी शान माना जाता है और हमेशा से ही रोटी को भारतीय रसोई में प्रमुख व्यंजनों में रखा जाता हैं। वही जीवन के शुरुआत से ही खाने की थाली में दाल, चावल, सब्जी और रोटी को रखा जाता रहा है। रोटी के अदंर कई मात्रा में कैलोरी को पाया जाता है और ज्यादातर वजन कम करने के लिए लोगों सबसे पहले रोटी को ही अपनी थाली से हटा देते है पर इस बात को नहीं भुलना चाहिए की रोटी में कैलोरी के अलावा भी कई पोषक तत्वों को पाया जाता है, जो वजन कम करने में साहायक भी होते है। वही बता दें की गेहूं के आटे के अदंर प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और खनिज की मात्रा भरपुर होती है जो शरीर से वजन कम करने में मददगार होते है। अगर रोटी की मात्रा को रोज से कम कर दिया जाए तो इससे वजन नहीं बढ़ता इसलिए इस बात को अच्छी तरह जान ले कि अगर आप अपना वजन कम करना चाहतें है तो रोटी का सेवन रोकने से कुछ नहीं होगा उसकी मात्रा को कम करने से होगा।
वैले तो गेहूं के आटे की रोटी में वह सभी चीजें मोजूद होती है जिससे वजन नहीं बढ़ता पर अगर आपको अभी भी कोई संदेह है। तो आप रोटी को हेल्दी भी बना सकते हो। ऐसे में रागी, बाजरा, ज्वार का आटा गेहूं के आटे से हेल्दी माना जाता है और इनके सेवन से भी वजन कम होती है ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं होती हैं।
ये भी पढ़े: सोने के लिए कौन से पोजिशन होती है सबसे सही, जानें तीनों पोजिशन
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…