संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Carry Minati Net Worth, दिल्ली: यूट्यूब पर अक्सर दूसरों की वीडियो को रोस्ट करने वाले कैरी मिनाटी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने करियर में वीडियो बनाते हुए ही बुलंदियां हासिल की है। जिससे कैरी मिनाटी काफी अच्छी कमाई भी करते हैं और करोड़ों फॉलोअर्स को भी कमाते हैं। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि कैरी मिनाटी की एक महीने की कमाई कितनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस में कैरी मिनाटी को सबसे पॉपुलर माना जाता है। यह रिपोर्ट जनवरी 2024 में निकाली गई है। जिसमें पहले नंबर पर कैरी मिनाटी, दूसरे पर भुवन बाम, तीसरे नंबर पर मिस्टर बीस्ट, चौथ पर आशीष चंचलानी और पांचवी पर संदीप महेश्वरी को रखा गया है। कैरी मिनाटी भारत के नंबर वन यूट्यूबर में गिने जाते हैं। जिनकी कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय नगर उर्फ़ कैरी मिनाटी की नेटवर्क साल 2023 में 41 करोड़ की बताई गई थी। वह अपने यूट्यूब चैनल से इस कमाई को अर्चित करते हैं। इसके अलावा वह ऐड फिल्म में भी काम करते हैं। साथ ही में एफिलिएट मार्केटिंग के साथ इन्वेस्टमेंट पर भी विश्वास रखते हैं। साल 2019 में टाइम मैगजीन ने कैरी मिनाटी को नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स की लिस्ट में भी शामिल किया था।
View this post on Instagram
कैरी की कमाई की बात की जाए तो वह 1 महीने में 25 लाख रुपए कमाते हैं। वहीं वह हर महीने में अलग-अलग तरह से कमाई करते हैं। उनकी कमाई का सोर्स उनका यूट्यूब चैनल है अगर बात करें उनकी सालाना इनकम की तो वह 4 करोड़ के आसपास की बनती है। ऐसे में उनके फैंस भी उनकी कमाई से जुड़ी हर एक बात को जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं।
कौरी विज्ञापन से भी काफी अच्छा कमाते हैं। वह एक विज्ञापन के 5 लाख चार्ज करते हैं। वही किसी भी वेब शो में अपर करने के लिए भी 5 लाख लेते हैं। इंस्टाग्राम पर कैरी 4 लाख के आसपास की कमाई से प्रमोशन करते हैं। खबर यह है कि कैरी हर दिन 80 हजार से 1 लाख कमा लेते हैं। कैरी मिनाटी ने रियल स्टेटस में भी इन्वेस्ट किया है। जिसे उन्होंने मुंबई में एक लग्जरियस फ्लैट खरीदा था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.